LSG vs PBKS: आईपीएल में हर बार की तरह इस बार भी सेलीब्रेशन पर नया बवाल शुरू हो चुका है. लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश सिंह ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली. दिग्वेश ने विकेट को ऐसा सेलीब्रेट किया कि पहले दिग्गज सुनील गावस्कर की फटकार झेलनी पड़ी और फिर अब बीसीसीआई ने भी उन्हें सजा दे दी है.दिग्वेश पर बीसीसीआई ने तगड़ा जुर्माना ठोक दिया है, साथ ही उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते एक डिमेरिट पाइंट भी मिला.
नोटबुक अंदाज में किया था सेलीब्रेट
लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब के सामने जैसे-तैसे 172 रन का लक्ष्य दिया. पंजाब की तरफ से ओपनिंग करने प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह उतरे. प्रियांश आर्य के पास एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका था. लेकिन दिग्वेश सिंह ने 8 रन के स्कोर पर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. प्रियांश के विकेट के बाद दिग्वेश प्रियांश के पास जाकर नोटबुक सेलीब्रेशन करते नजर आए. जिसके बाद दिग्गज गावस्कर ने भी उनकी इस हरकत पर फटकार लगाई.
दिग्वेश पर लगा जुर्माना
यह देखने के बाद बीसीसीआई भी एक्शन में दिखा. आईपीएल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. साथ ही उन्हें डिमेरिट पाइंट भी दिया गया. दिग्वेश को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल-1 का दोषी पाया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया.’
ये भी पढ़ें… LSG vs PBKS: जिसका डर था वही हुआ… हार के बाद पंत से गोयनका की खास मीटिंग, सोशल मीडिया पर तहलका
पंजाब की एकतरफा जीत
लखनऊ को पंजाब किंग्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में शिकस्त दे दी. प्रियांश आर्य के विकेट के बाद प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. 17वें ओवर में ही पंजाब की टीम ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. लखनऊ की यह दूसरी हार थी.
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

