Sports

गावस्कर का बड़ा बयान, T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकता है ये खिलाड़ी



नई दिल्ली: T20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू होने जा रहा है. हार्दिक पांड्या को लेकर सुनील गावस्कर ने चिंता जाहिर की है और कहा है कि भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी न करना. अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.    
हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी करना जरूरी 
सुनील गावस्कर ने कहा है कि हार्दिक पांड्या को टीम में बतौर ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है, ऐसे में उनका गेंदबाजी न करना भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है. अगर आप ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो कप्तान के लिए काफी मुश्किलें पैदा हो जाती हैं.  कप्तान के पास विकल्प नहीं बचते हैं जो उनके पास बचने चाहिए. ऐसे में टीम का संतुलन बिगड़ सकता है.      
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तरफ से राहत 
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में 25 गेंदों में 50 रन बनाकर अपनी वापसी की है. हालांकि, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने इस आईपीएल सीजन में सभी को निराश किया है. गावस्कर ने कहा, ‘ईशान किशन और सूर्यकुमार की वापसी भारत के लिए अच्छे संकेत हैं.’            
2 साल पहले हुई थी पांड्या की सर्जरी 
हार्दिक पांड्या की 2 साल पहले पीठ की सर्जरी हुई थी जिसके बाद से उन्हें गेंदबाजी करते बहुत कम देखा गया है. श्रीलंका के खिलाफ पांड्या ने कुछ ओवर गेंदबाजी की थी. इस आईपीएल सीजन में हार्दिक ने अभी तक मुंबई इंडियंस की तरफ से एक बार भी गेंदबाजी नहीं की है. हालांकि, चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या के चुने जाने पर कहा था कि वह पूरी तरह से फिट हैं और गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं.



Source link

You Missed

21 Maoists Including a Dozen Senior Cadres Surrender Along With Automatic Weapons
Top StoriesOct 26, 2025

21 माओवादी जिसमें एक दर्जन वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हैं, स्वचालित हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया

चत्तीसगढ़ के कांकेर में 20 माओवादी शनिवार को अपने साथ AK 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण…

Scientists deploy real-time monitoring network to prevent glacial disasters in Himalayas
Top StoriesOct 26, 2025

हिमालय में भूकंपी आपदाओं को रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने हिमालय में ग्लेशियर आपदाओं को रोकने के लिए समय पर निगरानी नेटवर्क को तैनात किया है

देहरादून: भारत की वैज्ञानिक समुदाय ने हिमालयी पर्यावरण की संवेदनशीलता को देखते हुए, 2013 के केदारनाथ आपदा, 2021…

Scroll to Top