Sports

गावस्कर बोले- रोहित शर्मा को नहीं बनाना चाहिए टेस्ट का कप्तान, बताई ये चौंकाने वाली वजह



नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ दी है. अब वह भारत के किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहे हैं. BCCI ने अभी तक विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नए टेस्ट कप्तान का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नया टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इस बात से सहमत नहीं हैं.
रोहित शर्मा को नहीं बनाना चाहिए टेस्ट कप्तान
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उस चौंकाने वाली वजह के बारे में बताया है कि आखिर क्यों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नया टेस्ट कप्तान बनाना सही फैसला नहीं होगा. गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, ‘रोहित के साथ दिक्कत फिटनेस की है, तो आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए, जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए फिट रह सके और हर मैच के लिए उपलब्ध रहे.’
गावस्कर ने कहा, ‘अगर आपको याद होगा तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज को भी यही हैमस्ट्रिंग की दिक्कत थी. फिर जब आप मैच के दौरान तेज सिंगल लेने की कोशिश करते हो या तेज दौड़ते हो, तो आप चोटिल हो जाते हो. फिर अगर ऐसा होता है, तो आपको किसी और को कप्तान बनाना पड़ेगा. अगर बाद में ऐसा करना पड़े, इससे तो बेहतर है कि अभी ही किसी और को कप्तान चुना जाए.’
गावस्कर ने बताई ये चौंकाने वाली वजह
गावस्कर ने कहा, ‘रोहित के साथ इस लगातार इंजरी को लेकर मैं थोड़ा डाउट में हूं कि उनको टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा या नहीं. इसलिए मेरा मानना है कि जो खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहे, उसे ही कप्तान बनना चाहिए.’ बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक टेस्ट टीम (Test Team) की कप्तानी (Test Captaincy) छोड़ने के बाद BCCI इस सोच में डूबी है कि आखिर किसे टेस्ट का नया कप्तान बनाया जाए. 
कोहली के कप्तानी छोड़ने पर बर्बाद होगी भारतीय टेस्ट टीम
15 जनवरी 2022 से विराट कोहली टेस्ट टीम के भी कप्तान नहीं रहे. विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टेस्ट टीम बर्बाद भी हो सकती है. वो विराट कोहली (Virat Kohli) ही थे, जो तब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे, जब ICC रैंकिंग में टीम इंडिया 7वें नंबर पर थी. विराट कोहली ने कप्तानी संभालते ही टीम इंडिया की किस्मत बदल दी और उसे दुनिया की नंबर 1 टीम बना दिया.    
7 सालों की मेहनत एक झटके में हो सकती है बर्बाद
विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने से भारतीय टेस्ट क्रिकेट ने बीते 7 सालों में जो कामयाबी हासिल की है, उस पर पानी फिर सकता है. टेस्ट में विराट का रिकॉर्ड लाजवाब है. विराट भारत के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है. लिहाजा उनकी टेस्ट कप्तानी पर उंगली नहीं उठाई जा सकती है, लेकिन विराट और बीसीसीआई (BCCI) के कथित विवाद के चलते आए विराट के इस फैसले से नुकसान सिर्फ भारतीय क्रिकेट का होने वाला है. 
कोहली जल्द ले सकते हैं संन्यास! 
विराट कोहली 33 साल के हो गए हैं. कप्तानी से हटने के बाद बोर्ड से विराट की अनबन भी हो गई है. ऐसे में बतौर खिलाड़ी कोहली कितने दिनों तक टीम का हिस्सा होते हैं, ये देखने वाली बात होगी. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कप्तानी छोड़ने के बाद खिलाड़ी ज्यादा दिनों तक टीम का हिस्सा नहीं रह पाए हैं.
विराट कोहली जैसा कोई नहीं 
बतौर कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान 68 टेस्ट मुकाबलों में संभाली है, जिसमें से उन्होंने 40 टेस्ट में जीत हासिल की है और 17 टेस्ट हारे हैं. विराट के अलावा किसी भी भारतीय कप्तान ने इतने टेस्ट मुकाबले नहीं जीते हैं, यह किसी भी भारतीय कप्तान का यह रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर 60 टेस्ट में 27 टेस्ट जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी हैं, बाद में सौरव गांगुली 49 टेस्ट में 21 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
बतौर कप्तान विराट कोहली
मैच : 68जीत : 40हार : 17ड्रॉ : 11
कोहली के आस-पास भी कोई नहीं 
विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपनी बल्लेबाजी के भी जौहर दिखाए हैं. विराट ने 68 टेस्ट मैचों की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं. विराट ने बतौर कप्तान 20 शतक जड़े हैं और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं. बतौर कप्तान रनों के मामले में भी विराट बाकी सभी कप्तानों से काफी आगे हैं. विराट के बाद 60 टेस्ट में 3454 रनों के साथ महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है. वहीं तीसरे नंबर पर 47 टेस्ट में 3449 रनों के साथ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर मौजूद हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

आठ कंगन, ग्यारह चेन, बीस चार झुमके… अलमारी खोलते ही सोने का भंडार, पूर्व डीजीपी के घर में लाखों की चोरी

लखनऊ में पूर्व डीजीपी के घर में चोरी, लाखों की चोरी हो गई उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ…

Ex-MLA Grandhi Srinivas Backs DSP Jaya Surya
Top StoriesOct 27, 2025

पूर्व विधायक ग्रांडी श्रीनिवास ने डीएसपी जया सूर्या का समर्थन किया है

काकिनाड़ा: पूर्व भीमावरम विधायक ग्रांधी श्रीनिवास ने डीएसपी जया सूर्या का समर्थन करते हुए डिप्टी स्पीकर आर. रघु…

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि को फंसाएंगी ये हरकत, एक्सीडेंट का भी खतरा, बचाएगा सूर्य को अर्घ्य – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन अच्छा रहने वाला है, लेकिन वाद-विवाद से बचने की…

Scroll to Top