Team India: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को कार्यभार संभालने के बाद भारी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. उनके कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम पर हार के बड़े दाग लगे. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज की. अब गंभीर ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कमेंटेटर्स को रडार पर लिया और बेबाक अंदाज में जवाब दिया.
क्या बोले गौतम गंभीर?
एबीपी इंडिया एट 2047 समिट में गंभीर ने कहा, ‘जब मैंने यह पद संभाला तो मुझे पता था कि इसमें हमेशा उतार-चढ़ाव रहेंगे. मेरा काम देश को गौरवान्वित करना है, न कि एयर-कंडीशन्ड कमेंट्री बॉक्स में बैठे कुछ लोगों को खुश करना. 25 साल से कमेंट्री बॉक्स में बैठे कुछ लोग सोचते हैं कि भारतीय क्रिकेट उनकी पारिवारिक जागीर है. ऐसा नहीं है, यह भारत के लोगों का है.’
मेरी पुरस्कार राशि पर सवाल उठाए- गंभीर
गंभीर ने आगे कहा, ‘उन्होंने मेरी पुरस्कार राशि पर भी सवाल उठाए. ये एनआरआई भारत से पैसा कमाते हैं, लेकिन टैक्स बचाने के लिए एनआरआई बन जाते हैं. मैं किसी क्लब या लॉबी का कोच नहीं हूं. मैं राजनीति करने में विश्वास नहीं करता. मैं यहां एक ऐसी टीम बनाने आया हूं जो निडर होकर और गर्व के साथ खेले.’
ये भी पढ़ें.. आयुष म्हात्रे से लेकर रघुवंशी तक… IPL में तबाही मचाने वाले प्लेयर्स की चमकी किस्मत, इस ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश
कमेंटेटर्स को तीखा जवाब
गंभीर ने कहा, ‘कमेंटेटर्स को यह समझना चाहिए. क्रिकेट किसी की जागीर नहीं है. ये लोग विदेश जाते हैं और एनआरआई बन जाते हैं. मैं भारत में रहूंगा और यहां अपना टैक्स भरूंगा.’ गंभीर के कोचिंग में भारतीय टीम के पास एक आईसीसी ट्रॉफी आ चुकी है. हालांकि, टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चूक गई थी.