India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने में महज 4 दिन का समय बाकी है. 20 जून को दोनों टीमें पहले टेस्ट में एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर की घर वापसी ने सभी को टेंशन में डाल रखा था, जिसपर अब बड़ा अपडेट आ चुका है. 12 जून को गंभीर फैमिली की मेडिकल इमरजेंसी के चलते अचानक स्वदेश लौटे थे, लेकिन अब सीरीज से पहले टीम इंडिया के साथ एक बार फिर जुड़ने के लिए तैयार हैं.
क्यों स्वदेश लौटे थे गंभीर?
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से पहले इंडिया ए के खिलाफ इंट्रास्क्वाड मैच में खुद को आजमा रही है. रोहित के संन्यास के बाद टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, ऐसे में गिल के साथ हेड कोच का होना और भी अहम हो जाता है. 11 जून को गंभीर की मां को अचानक हार्ट अटैक आया और वह दिल्ली के हॉस्पिटल में एडमिट हुईं. इमरजेंसी के चलते 12 जून को गंभीर ने इंग्लैंड से भारत की उड़ान भरी थी.
कब जुड़ेंगे गंभीर?
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 20 जून को खेलेगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले 17 जून को गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. गंभीर की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच सीतांशु कोटक, रेयान टेन समेत अन्य स्टाफ ने भारतीय टीम की देख-रेख की. इंट्रास्क्वाड मैच में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
ये भी पढ़ें.. सरफराज खान के सपोर्ट में उतरा ये क्रिकेटर, BCCI को जमकर लताड़ा, निशाने पर आए गौतम गंभीर-अजीत अगरकर
शार्दुल ने ठोका शतक
अभ्यास मैच में भारतीय टीम के कुछ प्लेयर्स उम्मीदों पर खरे उतरते नजर आए. इनमें सरफराज खान और शार्दुल ठाकुर के नाम सबसे ऊपर रहे. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एक्शन में नजर आए. सरफराज ने इंडिया ए की तरफ से शानदार शतक ठोका, वहीं शार्दुल ने अपनी बॉलिंग और फिर बल्ले से शतक से सभी को प्रभावित किया. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरती है.
Fog conditions may impact flight operations in northern and eastern India
NEW DELHI: Dense fog conditions that could cause poor visibility may impact flight operations at Delhi and some…

