Andy Flower RCB Head Coach: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे के पूर्व अनुभवी क्रिकेटर एंडी फ्लावर को हेड कोच बनाया, जिससे माइक हेसन और संजय बांगड़ के साथ टीम का नाता भी टूट गया.
गौतम गंभीर का सबसे करीबी अचानक बना RCB का हेड कोचरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स माइक हेसन और मुख्य कोच संजय बांगड़ का कॉन्ट्रैक्ट सितंबर तक था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करने का फैसला किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के उपाध्यक्ष और प्रमुख राजेश मेनन ने लंदन में फ्लावर से मुलाकात की, जिसके बाद उनके नाम का ऐलान किया गया.
अब कोहली को सिखाएगा क्रिकेट के गुर
पिछले दो सीजन में आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच रहे एंडी फ्लावर ने कहा,‘मुझे आरसीबी से जुड़ने का फख्र है. माइक हेसन और संजय बांगड़ ने काफी मेहनत की है और अब मैं आरसीबी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिश करूंगा.’ एंडी फ्लावर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच रहते मेंटॉर गौतम गंभीर के साथ भी काम किया है. क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच अतीत में कई विवाद हुए हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ भी रहे
एंडी फ्लावर 12 साल तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ भी रहे. वह 2007 में पीटर मूर्स के साथ सहायक कोच बने थे और दो साल बाद मुख्य कोच बने. उनके मुख्य कोच रहते इंग्लैंड की टेस्ट टीम नंबर एक बनी, टी20 वर्ल्ड कप 2010 जीता और 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज जीती. एंडी फ्लावर आईपीएल में लखनऊ से पहले पंजाब किंग्स के साथ भी रह चुके हैं. एंडी फ्लावर ने कहा,‘मैं फाफ डु प्लेसी के साथ फिर काम करके खुश हूं. हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं और अब इस साझेदारी को बड़ा बनाएंगे.’
Three Naxalites killed in encounter with security personnel in Chhattisgarh’s Sukma
SUKMA: Three Naxalites, including a woman, were killed in an encounter with security personnel in Chhattisgarh’s Sukma district…

