Sports

gautam gambhir stern remarks on rohit sharma amid kl rahul flop show ind vs aus test series | Team India: केएल राहुल के बहाने गंभीर ने सीधे कप्तान पर ही साधा निशाना, क्रिकेट जगत में एक बयान से मचा तहलका!



KL Rahul Flop Show, Gautam Gambhir Statement: टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल खराब दौर से गुजर रहे हैं. उनकी कड़ी आलोचना भी कुछ पूर्व क्रिकेटर कर रहे हैं. इस बीच उन्हें भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का सपोर्ट मिला है. गंभीर ने कहा है कि सिर्फ राहुल की आलोचना करना थोड़ा अनुचित होगा. बता दें कि राहुल का बल्ला पिछले कुछ वक्त से खामोश है और वह रन बनाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बुरे दौर से गुजर रहे हैं राहुल
भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि सिर्फ लोकेश राहुल की आलोचना करना थोड़ा अनुचित होगा क्योंकि क्योंकि हर खिलाड़ी अपने करियर में बुरे दौर से गुजरता है. पिछली 10 टेस्ट पारियों में राहुल का औसत सिर्फ 12.5 रहा है और इस दौरान वह बार भी 25 रन के आंकड़े को नहीं छू पाए. राहुल ने पिछली 10 पारियों में 8, 10, 12, 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन का स्कोर बनाया है. इससे प्लेइंग-11 में उनकी जगह पर भी सवाल उठने लगे हैं. शुभमन गिल को इलेवन में शामिल किए जाने की मांग लगातार हो रही है.
गंभीर ने राहुल पर दिया बड़ा बयान
गंभीर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से आयोजित आईपीएल सीजन पूर्व कैंप के दौरान कहा, ‘राहुल को भारतीय टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए. किसी एक खिलाड़ी को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. सभी बुरे दौर से गुजरते हैं. किसी को भी, किसी क्रिकेट विशेषज्ञ या किसी को भी उसे यह नहीं कहना चाहिए कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा और टीम से बाहर कर दिया जाएगा.’ गंभीर लखनऊ की टीम के मेंटोर हैं और राहुल इसी टीम के कप्तान हैं.
रोहित का दिया उदाहरण
गंभीर ने भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का उदाहरण दिया कि कैसे टीम मैनेजमेंट ने उनका समर्थन किया जिससे वह टेस्ट क्रिकेट में सफल हो सकें. रोहित ने जब पारी का आगाज शुरू किया तो पारंपरिक फॉर्मेट में उन्हें सफलता मिलने लगी. उन्होंने कहा, ‘आपको ऐसे खिलाड़ियों का समर्थन करना होता है जिनमें प्रतिभा है. रोहित शर्मा को देखिए. वह भी खराब दौर से गुजरे. देखिए जिस तरह उन्होंने अपना करियर शुरू किया, देर से सफलता हासिल की. उनके पहले के प्रदर्शन की तुलना अब के प्रदर्शन से कीजिए. सभी उनकी प्रतिभा को देख सकते थे और उनका सपोर्ट किया. अब नतीजा देखिए. वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल भी ऐसा कर सकते हैं.’ (PTI से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 22, 2025

आयोध्या समाचार : राम नगरी में आज भी मौजूद माता सीता की कुलदेवी, नवरात्रि के पहले दिन उमड़ा सैलाब

अयोध्या में आज भी मौजूद माता सीता की कुलदेवी, नवरात्रि के पहले दिन उमड़ा सैलाब आज से शारदीय…

Scroll to Top