Gautam Gambhir Statement on Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया. चेन्नई की आईपीएल में यह पांचवीं ट्रॉफी रही. पांचों ट्रॉफी दिग्गज कप्तान धोनी की कप्तानी में ही CSK ने जीती हैं. इस आईपीएल सीजन में दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक मैच के दौरान तीखी बहस देखने को मिली थी. इसके बाद अब गंभीर ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मैदान पर भिड़ गए थे विराट-गंभीरआईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के एक मैच में विराट कोहली और LSG के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी. मैच खत्म होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बार फिर हाथ मिलाते समय कुछ कहासुनी हो गई, जिससे विवाद और बढ़ गया. इसके बाद लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर भी इस विवाद में कूद पड़े और कोहली के साथ मैदान पर ही भिड़ते नजर आए. इस विवाद के बाद दोनों पर BCCI ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया था. अब गौतम गंभीर ने कोहली को लेकर एक बयान दिया है.
गंभीर ने कोहली को लेकर दिया बयान
कोहली के साथ हुए विवाद को लेकर गौतम गंभीर ने धोनी को भी शामिल करते हुए बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता एक जैसा है. अगर हमारे बीच कोई बहस होती है तो वह सिर्फ मैदान पर रहती है, मैदान के बाहर नहीं. व्यक्तिगत कुछ भी नहीं है. जैसे वह जीतने चाहते हैं वैसे ही मैं भी चाहता हूं.’
विवादों को लेकर दी ये सफाई
गौतम गंभीर ने क्रिकेट के मैदान पर हुए विवादों को लेकर कहा, ‘देखिए, क्रिकेट के मैदान पर मेरे कई झगड़े हुए हैं. ऐसा नहीं है कि मैंने कभी लड़ाई नहीं की. मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि उन झगड़ों और तर्कों को क्रिकेट के मैदान पर ही रहने दिया जाए. दो लोगों के बीच जो भी होता है, इसे क्रिकेट के मैदान के भीतर ही रहना चाहिए. लोगों ने बहुत कुछ कहा. बहुत सारे लोगों ने टीआरपी के लिए इंटरव्यू की मांग की. वह चाहते थे मैं इस मामले में अपनी सफाई दूं. दो लोगों के बीच जो बात हुई है उसे स्पष्ट करने की जरूरत नहीं है.’
Kashmiri seller gets hero’s welcome in Chhattisgarh’s Chirmiri for saving tourists during Pahalgam attack
RAIPUR: Nazakat Ali, a Kashmiri woollen clothes seller, received a hero’s welcome in Chhattisgarh’s Chirmiri town for his…

