Sports

Gautam Gambhir S Sreesanth Controversy amid llc live match video surfaced | Gambhir-Sreesanth Controversy: वो मुझे फिक्सर बोल रहे थे… श्रीसंत ने गौतम गंभीर पर लगाए आरोप, बीच मैच में हुआ विवाद



Gautam Gambhir-Sreesanth Controversy: भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और एस श्रीसंत (S Sreesanth) फिलहाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में खेल रहे हैं. बुधवार को दोनों खिलाड़ी मैच में आमने-सामने थे. इसी बीच उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया. अब श्रीसंत ने गंभीर पर आरोप लगाए हैं कि इस पूर्व ओपनर ने उन्हें मैच के दौरान ‘फिक्सर’ कहा. 
श्रीसंत ने किया दावाभारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर ये दावा किया कि उन्हें गौतम गंभीर ने बीच मैच में ‘फिक्सर’ कहा. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको लाइव आकर सारी सच्चाई बताना चाहता हूं. उन्होंने (गंभीर) मुझे कल एक नहीं बार-बार एक बात कही. मैं जानता हूं कि उनका पीआर बहुत अच्छा है, वह काफी पैसे खर्च कर सकते हैं, मैं तो एक नॉर्मल आदमी हूं. मैं बस इतना ही बताना चाहता हूं कि वह मुझे लाइव टीवी पर लाइव मैच के दौरान ‘फिक्सर-फिक्सर’ बोल रहे थे.’
S Sreesanth on Gautam Gambhir:
“He kept calling me a fixer”.pic.twitter.com/qPtSdEXTjp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
मैच में भी विवाद
इससे पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें गौतम गंभीर और श्रीसंत एक दूसरे के सामने आ गए थे. गंभीर ने इसी बीच अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा- मुस्कुराइए जब पूरी दुनिया ही अटेंशन चाहती हो.
गंभीर की टीम ने जीता मैच
गुजरात टाइटंस और इंडिया कैपिटल्स के बीच एलएलसी का एलिमिनेटर मैच सूरत में खेला गया. इस मुकाबले को गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने 12 रनों से जीता. गुजरात ने क्रिस गेल (55 गेंदों पर 84 रन) की बदौलत 7 विकेट पर 211 रन बनाए. इसके बाद इंडिया कैपिटल्स ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया. गौतम गंभीर ने 30 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए. गंभीर ने जो अपनी पारी में एकमात्र छक्का लगाया, वह श्रीसंत की गेंद पर जड़ा.




Source link

You Missed

Railway ministry approves Rajpura-Mohali line, proposes new Vande Bharat train for Punjab
Top StoriesSep 23, 2025

रेल मंत्रालय ने राजपुरा-मोहाली लाइन को मंजूरी दी, पंजाब के लिए नए वंदे भारत ट्रेन का प्रस्ताव रखा

नई दिल्ली: पांच दशकों की लगातार मांग के बाद, रेल मंत्रालय ने पंजाब में लंबे समय से इंतजार…

Scroll to Top