Sports

Gautam Gambhir returns to KKR after 6 years The captain who brought glory to KKR twice, returns as the mentor | 6 साल बाद KKR में फिर हुई गौतम गंभीर की वापसी, IPL 2024 से पहले हुआ बड़ा बदलाव



Gautam Gambhir Joins KKR: IPL 2024 से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. गौतम गंभीर की 6 साल बाद एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में वापसी हुई है. गौतम गंभीर ने अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम से अपना नाता तोड़ लिया है. गौतम गंभीर ने IPL 2022 और IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम में मेंटॉर की भूमिका निभाई थी. गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2012 और आईपीएल 2014 का खिताब जिताया था. 
6 साल बाद KKR में फिर हुई गौतम गंभीर की वापसीगौतम गंभीर ने साल 2011 से लेकर 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की थी. साल 2017 के बाद गौतम गंभीर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के रास्ते अलग हो गए थे, लेकिन अब गौतम गंभीर की 6 साल बाद एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में वापसी हुई है. गौतम गंभीर को आईपीएल 2024 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का मेंटॉर बनाया गया है. 
 
 (@GautamGambhir) November 22, 2023

गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया दी जानकारी
गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया (X) पर बुधवार को एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर बनने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. गौतम गंभीर ने ल‍िखा, ‘लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मेरा सफर अब खत्म हो चुका है. लखनऊ सुपर जायंट्स में काम के दौरान मुझे प्लेयर्स, कोच और टीम से जुड़े हर मेंबर का सपोर्ट मिला है. मैं लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के माल‍िक डॉ संजीव गोयनका को धन्यवाद कहना चाहता हूं. डॉ संजीव गोयनका की लीडरश‍िप बेहतरीन रही है. मैं आशा करता हूं कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम आगे भी इसी तरह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी. ऑल द बेस्ट टीम…’ 



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top