Sports

gautam gambhir reacts on yashasvi jaiswal double century milestone against england 2nd test | India vs England: ‘उनकी उपलब्धि को बढ़ा चढ़ाकर…’, जायसवाल को लेकर गौतम गंभीर ने ऐसा क्यों कहा?



Gautam Gambhir Reaction: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक को बढ़ा चढ़ाकर पेश नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से उम्मीदों का बोझ बढ़ जाता है, जिसका उनके जैसे युवा खिलाड़ियों के खेल पर असर पड़ता है. भारत के सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने शनिवार को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 209 रन बनाकर अपना पहला दोहरा शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही वह विनोद कांबली और दिग्गज सुनील गावस्कर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए. 
इस बात पर गंभीर ने दिया बयान
दरअसल, गंभीर ने 2008 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. जायसवाल पिछले 16 साल में ऐसा करने वाले पहले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बने. गंभीर ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं इस युवा खिलाड़ी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देना चाहता हूं, लेकिन सबसे अहम बात है कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि युवा खिलाड़ी को खेलने दें. हमने पहले भी देखा है कि भारत में हमारी आदत होती है. विशेषकर मीडिया में कि वे खिलाड़ियों की उपलब्धियों को बढ़ा चढ़ाकर पेश करते हैं और उन्हें ‘टैग’ दे देते हैं और उन्हें नायक के समान पेश करते हैं.’ 
खिलाड़ियों पर बढ़ जाता है दबाव 
गंभीर का मानना है युवा खिलाड़ियों का बढ़ा-चढ़कर प्रोत्साहन उन पर दबाव बढ़ा देता है. गंभीर ने कहा, ‘इससे उम्मीदों का दबाव बढ़ जाता है और खिलाड़ी अपना नेचुरल खेल नहीं खेल पाते. उसे आगे बढ़ने दीजिए और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने दीजिये.’ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे टेस्ट में अच्छी शुरूआत की लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. गंभीर ने इस पर कहा, ‘हमें उन्हें समय देना चाहिए, क्योंकि वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह दिखाया भी है. इसलिये ही वे भारत के लिए खेल रहे हैं.’
सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे
जायसवाल  23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा है. सचिन तेंदुलकर ने 23 की उम्र से पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए 179 रन की पारी खेली थी जो उस समय 23 साल की उम्र से पहले सचिन द्वारा खेली गई सबसे बड़ी टेस्ट पारी थी. वहीं, जायसवाल की बात करें तो उनकी उम्र इस समय 22 साल है और उन्होंने सचिन से बड़ी पारी खेली है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top