भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह दौरा चुनौतियों से भरा रहने वाला है. इसके लिए BCCI ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. हालांकि, सेलेक्टर्स के कई फैसलों ने हर किसी को हैरान किया. इसमें स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की अनदेखी भी शामिल है. अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. अब हेड कोच गौतम गंभीर ने इस पर रिएक्ट किया है.
8 साल बाद नायर की वापसी
टीम में करुण नायर भी शामिल हैं, जो 8 साल बाद नेशनल टीम में वापसी कर रहे हैं. नायर ने आखिरी बार 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं. हालांकि, उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. अब उनकी घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. नायर इस मौके को भुनाना चाहेंगे.
इस घातक बल्लेबाज की अनदेखी
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए कई खिलाड़ी चर्चा में रहे, जिनमें श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है. चीफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने अय्यर को लेकर कहा था, ‘श्रेयस ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, घरेलू मैचों में भी अच्छा खेला, लेकिन अभी टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए कोई जगह नहीं है.’ सेलेक्टर्स के इस फैसले को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने हैरानी जताई. खासकर वीरेंद्र सहवाग ने. सहवाग ने कहा था कि अय्यर तीनों फॉर्मेट के प्लेयर हैं.
हेड कोच गंभीर ने क्या कहा?
भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पहली बार अय्यर के बाहर होने पर टिप्पणी की. दरअसल, अय्यर को टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर गंभीर से एक पत्रकार ने सवाल किया. उन्होंने इसका जवाब चार शब्दों में देते हुए कहा, ‘मैं सेलेक्टर नहीं हूं.’ बता दें कि अय्यर के अलावा सरफराज खान को भी इंग्लैंड दौरे की टीम में जगह नहीं मिली, जिन्होंने कथित तौर पर हाल ही में फिटनेस पर फोकस करते हुए 10 किलो वजन घटाया था.
Winter Session began with Centre insulting Tagore, ended with insult of Gandhi: Congress
As Parliament’s Winter Session drew to a close on Friday, the Congress accused the Union government of beginning…

