Sports

Gautam gambhir reaction after kl rahul catch drop video viral social media |KL Rahul ने कैच नहीं IPL ट्रॉफी जीतने का मौका छोड़ दिया, गौतम गंभीर के इस रिएक्शन ने बयां किया दर्द| Hindi News



IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में मात देकर टूर्नामेंट से नॉकआउट कर दिया. पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में बेहद खराब खेल दिखाया.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कई कैच छोड़े
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने कई कैच छोड़े, जिससे उसकी हार तय हो गई. 
राहुल ने कैच नहीं IPL ट्रॉफी जीतने का मौका छोड़ दिया
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के दौरान RCB के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कैच छोड़ दिया, जिसके बाद लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर ने ऐसा रिएक्शन दिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेल दी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पारी के 15वें ओवर में मोहसिन खान की गेंद पर केएल राहुल ने दिनेश कार्तिक का कैच टपका दिया. दिनेश कार्तिक का जब कैच छूटा तो वह 2 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद दिनेश कार्तिक ने जीवनदान मिलने के बाद 23 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेल दी. 
pic.twitter.com/jbk1btmH8O
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) May 25, 2022
गौतम गंभीर ने अपना सिर पकड़ लिया
दिनेश कार्तिक का जब कैच छूटा तो लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर ने अपना सिर पकड़ लिया. दरअसल, गौतम गंभीर को इस बात का अंदाजा था कि दिनेश कार्तिक का कैच छोड़ने का मतलब है कि आपने मैच और IPL ट्रॉफी छोड़ दी है.




Source link

You Missed

Names of 16L MGNREGS workers out
Top StoriesDec 19, 2025

Names of 16L MGNREGS workers out

NEW DELHI: About a month before the Centre introduced the Viksit Bharat—Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin)…

Scroll to Top