Gautam Gambhir T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है और सबसे कीमती खिलाड़ी भी बताया है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि गौतम गंभीर ने जिस खिलाड़ी की तारीफ की है वो टीम के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं.
गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टी20 क्रिकेट ने नंबर 1 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने टी20 टीम में सूर्या को सबसे अधिक कीमती बताया है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘उनके (सूर्यकुमार) के पास बाकी (भारतीय बल्लेबाजों) की तरह सबसे अच्छा कवर ड्राइव नहीं हो सकता है, लेकिन उनके पास 180-स्ट्राइक रेट है जो अन्य भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में बहुत अधिक कीमती है.’
टेस्ट क्रिकेट में मौका देने की मांग
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘उसको 360 जैसा नाम नहीं देना चाहिए. अभी कई चीजों पर काम करना है. उसके पास बहुत ज्यादा टैलेंट है. उसके पास खेलने का तरीका है. वह जानता है कि वह क्या कर रहा है. उसके पास एक ओपन स्टांस है, वह लाइन के पीछे नहीं जाता है’ लेकिन वह फिर भी सफल है. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और हर फॉर्मेट में रन बनाए हैं. उम्मीद है कि उसे टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलेगा और वह अच्छा प्रदर्शन करेगा.’
टी20 वर्ल्ड कप में मचा रहे कमाल
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक खेले 4 मैचों में 54.66 की औसत से 164 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.21 का रहा है और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…