Gautam Gambhir On IPL: भारत के पूर्व ओपनर और BJP पार्टी के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर हमेशा ही अपने बयान की वजह से चर्चा में छाए रहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य गौतम गंभीर रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए थे. गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. अब गंभीर ने IPL के ऊपर बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
IPL के लिए दिया ये बयान
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी चीज आईपीएल की शुरूआत है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, ‘मैं यह कहना चाहता हूं कि भारतीय क्रिकेट में IPL सबसे अच्छी चीज हुई है, लेकिन हर बार जब भारतीय क्रिकेट में अच्छा नहीं करते है तो सारी जिम्मेदारी आईपीएल पर आती है जोकि उचित नहीं है. यदि हम आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा नहीं करते हैं तो खिलाड़ियों को दोष दीजिए, उनके प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराइए, लेकिन आईपीएल पर उंगली मत उठाइए.’
IPL से प्लेयर्स को होता है ये फायदा
आईपीएल में 154 मैच खेलने वाले गौतम गंभीर ने कहा, ‘आईपीईएल के आने से खिलाड़ियों में वित्तीय सुरक्षा की भावना आई है. एक खिलाड़ी 35-36 की उम्र तक ही कमा पाता है आईपीएल उसे वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है जो महत्वपूर्ण है.जो जमीनी स्तर पर अधिक खिलाड़ियों के विकास में मदद कर रहा है.’
भारतीय कोचों को मिले बढ़ावा
गौतम गंभीर ने आगे बोलते हुए कहा, ‘मैं लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर हूं. मैं एक चीज बदलना चाहता हूं कि मैं सभी भारतीय कोचों को आईपीएल में देखना चाहता हूं. क्योंकि बिग बैश या किसी अन्य विदेशी लीग में किसी भी भारतीय कोच को मौका नहीं मिलता है. भारत क्रिकेट में महाशक्ति है, लेकिन हमारे कोचों को कहीं मौका नहीं मिलता. सभी विदेशी यहां आते हैं.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Lok Sabha passes insurance reform bill, raises FDI limit to 100% to boost competition, affordability
The Bill would lead to amendments in the Insurance Act, 1938, the Life Insurance Corporation Act, 1956, and…

