Gautam Gambhir On Hardik Pandya: भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारतीय स्पिनर की वजह से ही कीवी टीम 20 ओवर में 99 रन ही बना सकी. जीत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या के ऊपर भड़के हुए नजर आए. इसकी उन्होंने बड़ी वजह भी बताई है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
गौतम गंभीर ने दिया ये बयान
भारतीय टीम के जीत के बाद भी गौतम गंभीर गुस्सा नजर आए. वह युजवेंद्र चहल को सिर्फ दो ओवर दिए जाने की वजह से नाराज थे. उन्होंने कहा, ‘चहल टी20 फॉर्मेट में आपके नंबर वन स्पिनर हैं. आपने उनसे केवल दो ही ओवर गेंदबाजी करवाई और उन्होंने फिन एलेन का विकेट लिया. उन्होंने अपने चार ओवरों का कोटा नहीं पूरा किया और इसका कोई मतलब नहीं बनता है.’
दे सकते थे ये वाला ओवर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे बोलते हुए कहा, ‘भले ही आप अर्शदीप सिंह और शिवम मावी जैसे प्लेयर्स को चांस देना चाहते हैं, लेकिन आप युजवेंद्र चहल को सेकेंड लास्ट या लास्ट ओवर करवा सकते थे.’ चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट हासिल करते बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने अभी तक भारत के लिए 91 टी20 विकेट चटकाए हैं.
चहल ने की शानदार गेंदबाजी
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने दो ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और एक विकेट हासिल किया. उन्होंने बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की. उनकी वजह से ही न्यूजीलैंड टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाज का विकेट चटका सकें.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi-अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

