Sports

Gautam Gambhir on india cricket team loss in t20 world cup 2022 semifinal against england rohit sharma | Gautam Gambhir: टीम इंडिया की हार पर गंभीर ने कसा तंज, सुनकर बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे कप्तान रोहित!



Indian Team: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब भारत के पूर्व ओपनर और सांसद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हार पर निराशा जताते हुए सोशल मीडिया पर एक कटाक्ष किया है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत के गेंदबाज और बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए. 
Gautam Gambhir ने कही ये बात 
भारत की 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप में खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आप उन्हीं से उम्मीद कर सकते हैं जो कुछ कर सकते हैं.’ एक प्रशंसक ने गंभीर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘उनके कहने का मतलब यही है कि उन्हें शुरुआत से इस टीम से कोई उम्मीद नहीं थी.’
You only expect from those who can deliver! Chin up bo
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 10, 2022
फैंस हुए नाराज 
एक अन्य प्रशंसक ने इस हार के लिए आईपीएल के ओवरडोज और भारतीय खिलाड़ियों के आईसीसी इवेंट्स और ट्रॉफियों के प्रति लापरवाह होने को जिम्मेदार ठहराया. एक प्रशंसक ने गंभीर की टिप्पणी पर जवाब देते हुए लिखा, ‘आईपीएल और ब्रांड्स खिलाड़ियों को बिगाड़ रहे हैं. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन की कोई परवाह नहीं है. वे आईपीएल में अच्छा खेलते हैं और अच्छा पैसा पाते हैं. इसे रोका जाना चाहिए.’
2007 में जीता था टी20 वर्ल्ड कप 
2007 में पहला टी20 विश्व कप पाकिस्तान को हराकर जीतने के बाद भारत ने फिर कभी यह ट्रॉफी नहीं जीती है. भारत का 2011 वनडे विश्व कप जीतने के बाद ICC टूर्नामेंटों में 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़कर खराब प्रदर्शन लगातार बना रहा. भारत 2014 के टी20 विश्व के फाइनल में श्रीलंका से हारा जबकि 2015 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. 
आखिरी बार 2013 में जीती थी ICC ट्रॉफी 
भारत को 2016 टी20 विश्व के सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज से, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से और 2019 के वनडे विश्व के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. भारत 2021 के टी20 विश्व कप में पहले दौर में ही बाहर हो गया था. 
इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार 
भारत ने सेमीफाइनल में 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 170 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से होगा. भारतीय टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को इंग्लैंड ने धो डाला. 
(इनपुट: आईएएनएस)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 



Source link

You Missed

Ayush ministry to strengthen scientific research, enhance quality, safety standards: Minister
Top StoriesNov 10, 2025

आयुष मंत्रालय वैज्ञानिक अनुसंधान को मजबूत करेगा, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बढ़ाएगा: मंत्री

भारत, WHO और वैश्विक सहयोगियों के साथ मिलकर, आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेखा ने कहा, “हमें…

Recent study unveils pharmaceutical potential of endangered medicinal plant from Meghalaya
Top StoriesNov 10, 2025

मेघालय से प्राप्त विलुप्तप्राय औषधीय पौधे के फार्माकोलॉजिकल संभावनाओं को एक हालिया अध्ययन द्वारा उजागर किया गया है

गुवाहाटी: नागालैंड विश्वविद्यालय और असम डाउन टाउन विश्वविद्यालय ने गोनियोथालामस सिमोंसी (जी सिमोंसी) पर पहली व्यापक वैज्ञानिक अध्ययन…

Scroll to Top