Sports

Gautam Gambhir makes big statement on MS Dhoni few Hours before IPL 2021 final, CSK vs KKR | IPL 2021 Final से चंद घंटे पहले Gautam Gambhir ने MS Dhoni को लेकर कह दी बड़ी बात



नई दिल्ली: आईपीएल 2021 का फाइनल (IPL 2021 Final) शुक्रवार शाम एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और ईयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. मैच से चंद घंटे पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी बात कही है.
धोनी और मोर्गन पर बोले गंभीर
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) और ईयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी को लेकर कमेंट किया है. गंभीर का मानना है किसी को इन दोनों क्रिकेटर्स की तुलना किसी को नहीं करनी चाहिए, भले 14वें आईपीएल सीजन में दोनों का एक जैसा बैटिंग रिकॉर्ड है. 

दोनों कप्तानों का बल्ला खामोश
एमएस धोनी (MS Dhoni) और ईयोन मोर्गन (Eoin Morgan) दोनों ही कप्तान ज्यादातर मौकों पर अपनी बल्लेबाजी से इम्प्रेस करने में नाकाम रहे हैं. धोनी ने 15 मैचों में 114 रन और मोर्गन ने 16 मुकाबलों में 129 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL Final: एमएस धोनी आज करेंगे रिटायरमेंट का ऐलान? ये है सबसे बड़ी वजह
‘मोर्गन ने खुद पर डाला प्रेशर’
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ईयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को लेकर कहा, ‘उन्होंने (मोर्गन) ने टूर्नामेंट की शुरुआत 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए की, क्योंकि वो फॉर्म में नहीं थे. वो खुद को नीचे धकेलते गए और जैसे ही आप खुद को नीचे करते हो तो ऐसे में आप पर एक्ट्रा प्रेशर पड़ने लगता है.’
‘दोनों कप्तानों की तलना सही नहीं’
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बोले, ‘आप दोनों कप्तानों की परफॉरमेंस की तुलना नहीं कर सकते क्योंकि धोनी ने काफी वक्त से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और मोर्गन खेल भी रहे हैं और इंटरनेशनल लेवल पर इंग्लैंड की अगुवाई भी कर रहे हैं.’
 

IPL ट्रॉफी के लिए जंग
एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) आज चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए जद्दोजहद करेगी. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) 2 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है.



Source link

You Missed

Meghalaya HC clears minister Ampareen Lyngdoh in 'white ink case'
Top StoriesSep 6, 2025

मेघालय हाईकोर्ट ने मंत्री अम्पारीन लिंगदोह को ‘सफेद स्याही मामले’ में बरी किया

अनुसूचित जाति और जनजाति मंत्री एल्योनी लिंगडोह के खिलाफ लगाए गए आरोपों के अनुसार, मूल अंकगति पत्रों में…

Meghalaya CM Conrad Sangma urges centre to name road in Delhi after his father
Top StoriesSep 6, 2025

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने केंद्र से दिल्ली में उनके पिता के नाम पर सड़क का नाम रखने का अनुरोध किया है।

गुवाहाटी: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने केंद्र सरकार से अपने पिता पी.ए. संगमा के नाम पर…

Scroll to Top