Gautam Gambhir India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है. अब उसे ओवल में आखिरी टेस्ट को किसी भी हाल में जीतना होगा. अगर टीम इंडिया मैच को ड्रॉ कराने में भी सफल होती है तो वह सीरीज हार जाएगी. इससे भारतीय खिलाड़ियों पर काफी दबाव है. उनके साथ-साथ कोच गौतम गंभीर भी सबकी नजरें हैं. वह लगतार तीसरी सीरीज हारना नहीं चाहेंगे. अगर ऐसा होता है तो उनकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी.
गंभीर को मिली चेतावनी
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन ने भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि लगातार तीन सीरीज हारने से उनके लिए बड़ी समस्याएं खड़ी हो जाएंगी. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हारी थी. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से हार मिली थी.
गंभीर पर मंडराता हार का साया
भारत के मुख्य कोच के रूप में गंभीर के कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए अर्थटन ने कहा कि एक और सीरीज हार उन्हें भारी दबाव में डाल देगी. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, ”वे लगातार दो सीरीज हार चुके हैं. न्यूजीलैंड से घर में 3-0 से हारे और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से हारे. अगर वे यह सीरीज भी हार जाते हैं तो एक कोच के रूप में दबाव में होंगे.”
ये भी पढ़ें: गावस्कर की बादशाहत खत्म… अब चलेगा ‘प्रिंस’ का नाम, इस महारिकॉर्ड से गिल ने मचाया तहलका
भारतीय टीम पर दबाव
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय प्रशंसक अपनी टीम को हर मैच जीतते हुए देखना चाहते हैं. अथर्टन ने आगे कहा, “भारत अपने सभी संसाधनों, अपनी जनसंख्या शक्ति के साथ, ऐसी टीम नहीं है जिसके साथ लोग धैर्यवान हों. उनसे हर बार मैदान पर उतरने पर जीतने की उम्मीद की जाती है. इसलिए, लगातार तीन टेस्ट सीरीज हार उनके लिए एक समस्या होगी.”
ये भी पढ़ें: अब सिराज का भी लिया जाएगा नाम…कपिल देव के इस क्लब में ‘DSP’ की एंट्री, लिस्ट में सिर्फ 3 भारतीय
ओवल टेस्ट में भारतीय टीम में बदलाव
भारत ने अंतिम टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं. चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है. गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को लिया गया है. अंशुल कंबोज की जगह आकाश दीप को शामिल किया गया है. शार्दुल ठाकुर की जगह बल्लेबाज करुण नायर को मौका मिला है. वह शुरुआती तीन टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. यह एक तरह से उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है.