India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. इस सीरीज में बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. पूरी सीरीज में 7 हजार से ज्यादा रन बने. भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने 754, केएल राहुल 532 और रवींद्र जडेजा ने 516 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 537 रन बनाए. उनके साथी हैरी ब्रूक ने 481 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीत लिया. उन्हें मिले अवॉर्ड पर बवाल मच गया. खुद ब्रूक को भी भरोसा नहीं हुआ कि उन्हें इससे सम्मानित किया गया.
गंभीर-मैकुलम का सेलेक्शन
टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों में से एक-एक खिलाड़ी ने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड को जीता. पुरस्कार विजेता के चयन की जिम्मेदारी इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम और भारत के कोच गौतम गंभीर को दी गई थी. मैकुलम ने शुभमन गिल को भारतीय टीम से प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए चुना. वहीं, गौतम गंभीर ने इंग्लैंड से ब्रूक को चुना. प्रेजेंटर ने जैसे ही उनका नाम लिया, सभी हैरान हो गए. यहां तक कि ब्रूक को अब तक इस पर विश्वास नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स को छोड़ेंगे संजू सैमसन? CSK-KKR में जाने पर आया बड़ा अपडेट, खुशी में नाच उठेंगे इस टीम के फैंस
ब्रूक ने क्या कहा?
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का मानना है कि वह इंग्लैंड और भारत के बीच हाल ही में हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार के हकदार नहीं थे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि पूरे सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जो रूट इस पुरस्कार के ज्यादा हकदार थे. बीबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए ब्रूक ने कहा, “मैंने जो रूट जितने रन नहीं बनाए, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें मैन ऑफ द सीरीज या मैन ऑफ द समर होना चाहिए था. वह कई सालों से ऐसा कर रहे हैं.”
ब्रूक और रूट के आंकड़े
ब्रूक सीरीज में 481 रन (9 पारियों) के साथ पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उनका औसत 53.44 था, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. दूसरी ओर, रूट 9 पारियों में 537 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उनका औसत 67.12 था, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल था.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का Game Over…ये धुरंधर बनेगा भारत का नया वनडे कप्तान! पूर्व क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा दावा
अब तक मैच हारने का मलाल
इसके अलावा ब्रूक ने पांचवें टेस्ट में अपने आउट होने से पहले की अपनी सोच का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वह कुछ तेज रन बनाकर अंतर को कम करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया कि वह खेल को खत्म नहीं कर सके. ब्रूक ने कहा, ”उस समय मुझे बहुत भरोसा था. अगर मैं अगले कुछ ओवरों में एक तेज 30 रन बना लेता, तो खेल खत्म हो जाता. यही मेरी सोच थी. मैं हमेशा खेल को आगे बढ़ाने और उन पर दबाव डालने की कोशिश करता हूं. काश मैं अंत तक वहां होता. मैंने ठीक-ठाक खेला है. मैं कल वह मैच जीत सकता था.”
लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार… जाने वालों ध्यान दो, आपकी ट्रेन देरी से चलेगी, यहं देखें शेड्यूल – Uttar Pradesh News
Last Updated:November 19, 2025, 06:31 ISTindian railway- भुसावल डिवीजन में एफओबी निर्माण के कारण लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार समेत…

