Sports

Gautam Gambhir comment on MS Dhoni during asia cup commentary on 13 years old match | Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने कमेंट्री में लिया धोनी का नाम, 13 साल पुराने मैच की अचानक से आई याद



Gautam Gambhir Reacion on MS Dhoni: धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप (Asia Cup-2023) में खेल रही है. भारत का का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्ता से शनिवार को हुआ लेकिन बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया. ये मैच बेनतीजा रहा और दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े. इस मुकाबले के दौरान कमेंट्री में गंभीर ने दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया.
फैंस का मजा बारिश ने किया किरकिराभारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप-2023 का ग्रुप मैच खेला गया. बारिश के कारण ये मुकाबला रद्द हो गया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और उसकी पारी 266 रन पर सिमटी. बारिश के कारण पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी को उतर ही नहीं पाई. इस मैच के दौरान कमेंट्री में दिग्गज गौतम गंभीर ने एशिया कप के एक पुराने मैच को याद किया. उन्होंने धोनी का भी जिक्र किया.
‘धोनी या मैंने नहीं जिताया मैच’
गौतम गंभीर ने कमेंट्री के दौरान एशिया कप-2010 में दांबुला में हुए भारत पाकिस्तान मैच को लेकर कहा, ‘वो मैच मैंने नहीं जिताया था. उस मैच में हरभजन सिंह ने जीत दिलाई थी. मेरे और धोनी के बीच में अच्छी साझेदारी हुई लेकिन मेरा मानना है कि जो आखिरी रन बनाता है, वही मैच जिताता है. उस मैच में कंडीशन अच्छी नहीं थी, लाइट्स इतनी बेहतर नहीं थी. हमारे सामने शोएब अख्तर, अब्दुल रजाक, सईद अजमल जैसे खिलाड़ी थे.’
Gautam Gambhir speaks on winning run #INDvsPAK #AsiaCup2023 #INDvPAKpic.twitter.com/6BEgul09J2
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) September 2, 2023
भज्जी ने जड़ा था छक्का
साल 2010 के एशिया कप के टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए. सलमान बट ने 74 रन बनाए. टीम इंडिया ने 49.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. उस मैच में गौतम गंभीर ने 83 और धोनी ने 56 रन जोड़े. पाकिस्तान के लिए उस मैच में आखिरी ओवर मोहम्मद आमिर ने डाला था. उनकी पांचवी गेंद पर हरभजन ने शानदार छक्का जड़ा. भारत ने इस मैच को 3 विकेट से जीता.




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 30, 2025

कम खर्चे में अब ‘मिनी गोवा’ में मिलेगा मालदीव जैसा मजा! १ नवंबर से खुलेगा चूका बीच, वाटर हॉट्स अब आम सैलानियों के लिए नहीं, केवल वीवीवीई के लिए

चूका बीच: उत्तर प्रदेश का मिनी गोवा, जहां आप मालदीव का अनुभव कर सकते हैं उत्तर प्रदेश के…

Scroll to Top