Sports

Gautam Gambhir Admit Rohit Sharma Gave Me Sleepless Nights Most Successful IPL Captain | रोहित ने उड़ाई इस दिग्गज खिलाड़ी की रातों की नींद, बताया सबसे खतरनाक खिलाड़ी



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है. हाल ही में सभी फॉर्मेट के कप्तान बने रोहित शर्मा एक बार फिर आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की कमान संभालने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. रोहित ने अपनी कप्तानी में टीम को पांच खिताब जिताया है और वे आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी हैं. रोहित की नजर टीम को इस बार एक और खिताब जिताने पर होगी. लेकिन आईपीएल की शुरुआत से पहले केकेआर के पूर्व कप्तान ने रोहित पर एक बड़ा बयान दिया है जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे.
रोहित हैं इस दिग्गज का सबसे बड़ा डर
केकेआर को दो बार अपनी कप्तानी में आईपीएल की ट्रॉफी जिताने वाले गौतम गंभीर ने हाल ही में स्वीकार किया है कि बतौर कप्तान गंभीर को एबी डिविलियर्स या क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों से कभी परेशानी नहीं रही लेकिन रोहित ने उनकी नींद खराब की हुई थी. स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए गंभीर कहा,’कप्तान के तौर पर, रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मेरी रातों की नींद हराम कर दी थी. न क्रिस गेल, न एबी डिविलियर्स और न कोई, सिर्फ और सिर्फ रोहित शर्मा ही वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मेरी नींद हराम की थी.’ 
इरफान पठान भी रोहित के मुरीद 
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की हैं. इरफान ने कहा, ‘रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस और आईपीएल के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा का नाम हमेशा के लिए टॉप पर है.’ रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने बतौर कप्तान अपनी टीम को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताया हैं. 
2011 में मुंबई से जुड़े रोहित शर्मा
साल 2011 में आईपीएल की नीलामी में पिछली फ्रेंचाइजी से रिलीज होने के बाद रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था.  रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस का साथ अब एक दशक से भी ज्यादा पुराना हो गया है. 2013 में रोहित शर्मा ने रिकी पोंटिंग की जगह मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी. तब से वो टीम को पांच खिताब जिता चुके हैं. बतौर खिलाड़ी रोहित 6 बार आईपीएल चैंपियन बनने का स्वाद चख चुके हैं. साल 2009 में जब डेक्कन चार्जर्स विजेता बनी थी, तब रोहित शर्मा उस टीम का हिस्सा थे.
आईपीएल 2022 में मुंबई का शेड्यूल 
बीसीसीआई ने इस बार आईपीएल  के फॉर्मेट को बदल दिया है. 10 टीमों को बीसीसीआई ने दो ग्रुप में बांटा है. मुंबई इंडियंस इस सीजन नें  कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी, जबकि एक-एक मैच सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलना है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

उत्तर प्रदेश की मौसम स्थिति आज: कोहरे के आगोश में डूबने वाला है यूपी, तेजी से गिरेगा तापमान, आने वाली है भयंकर ठंड, आ गया नया अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख बदलने वाला है. धूप की किरणें अब धीमी पड़ रही हैं और…

Scroll to Top