Uttar Pradesh

गांवों के खिलाड़ियों को मंच देने के लिए झांसी में होगा ग्रामीण खेल लीग का आयोजन! 12 दिसंबर को होगी शुरुआत



शाश्वत सिंह/झांसी : उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में झांसी में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग की शुरुआत गुरसरांय विकास खंड में 12 दिसंबर को खेल मैदान बंका पहाड़ी में होने जा रहा है. ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच देने और उनके हुनर को पहचानने के उद्देश्य से इस खेल लीग का आयोजन किया जा रहा है.

गुरसरांय विकास खंड में 12 दिसंबर को खेल मैदान बंका पहाड़ी, बबीना विकास खंड में 13 दिसंबर को खेल मैदान रक्सा, बड़ागांव विकास खंड में 13 दिसंबर को श्रीकृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज, चिरगांव विकास खंड में 14 दिसंबर को सरदार पटेल इंटर कॉलेज चिरगांव देहात, मोंठ विकास खंड में 15 दिसंबर को श्री हरदयाल सिंह महाविद्यालय पहाड़पुरा स्टेट, मऊरानीपुर विकास खंड में 15 दिसंबर को मोती महिला महाविद्यालय/दमेले ग्राउंड, बंगरा विकास खंड में 16 दिसंबर को श्रीराम महाविद्यालय और बामौर विकास खंड में 16 दिसंबर को खेल मैदान पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.

इन खेलों की होगी प्रतियोगिताझांसी के सभी विकास खण्डों में चार खेल विधाओं एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी और कुश्ती की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. प्रतियोगिताएं सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित होंगी, जिसमें बालक, बालिका, पुरुष और महिला खिलाडियों द्वारा हिस्सेदारी निभाई जाएगी. जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले प्रतिभागी इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगे. झांसी के जिला युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड स्तर पर विजयी खिलाडी जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता के बाद जोन और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 21:38 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top