Uttar Pradesh

गांव के लुच्चा हैं… मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के सामने महिला ने कराया प्रधान का परिचय, VIDEO वायरल



हाइलाइट्सगुरुवार को जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लखीमपुर खीरी के दौरे पर थेइस दौरान उन्होंने मंच से पूछा- इन प्रधान जी को आप लोग जानती ही होंगी इस पर एक महिला ने कहा- कौन नहीं जनता, लुच्चा हैं गांव के रिपोर्ट: मनोज शर्मा लखीमपुर खीरी. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह सदर कोतवाली के मुड़िया खेड़ा गांव पहुंचे, जहां मंच से उन्होंने प्रधान जी को बुलाकर लोगों से उनका परिचय जाना. उसी दौरान एक महिला ने प्रधान जी को लुच्चा-लफंगा बता दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, जनसभा के दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंच से सामने बैठी महिलाओं से पूछा कि ‘इन प्रधान जी को आप लोग पहचानती हैं, यही पानी पहुंचा रहे हैं.?’ इसी बीच एक महिला ने जवाब देते हुए कहा, “इन्हें कौन नहीं जानता, सब जानते हैं, लुच्चा हैं गांव के.’ यह जवाब सुनते ही सभी ठहाके लगाकर हंसने लगे. इस बीच मौके की नजाकत को समझते हुए मंत्री ने महिला को बैठने का इशारा किया और कहा- अच्छा ठीक है. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

दरअसल, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ‘जल जीवन मिशन’ के तहत ‘हर घर नल’ योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दे रहे थे. इसके लिए  मुड़िया खेड़ा गांव में एक सभा आयोजित की गई थी, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थीं.

.Tags: Lakhimpur Kheri, Swatantra dev singhFIRST PUBLISHED : June 16, 2023, 08:56 IST



Source link

You Missed

शाही टच के साथ ट्रेडिशनल लुक, हर दुल्हन चाहती है गुलाबी मीनाकारी का सेट, देखें
Andhra, Odisha on high alert as system intensifies into severe cyclonic storm
Top StoriesOct 28, 2025

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप में गहराते हुए मौसम प्रणाली के कारण उच्च चेतावनी जारी

ओडिशा सरकार ने सोमवार को आठ दक्षिणी जिलों में से मालकंगिरि, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, कलाहंडी और…

Scroll to Top