02 यह सब कुछ संभव होगा लखनऊ के शिक्षकों द्वारा बनाए गए एक मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए जिसका नाम है इंटेलिजेंट हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम. इसे बनाया हैडॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिनेश कुमार निषाद, डॉ. अनुराग त्रिपाठी, डॉ. सूर्य भूषण दुबे और नरेंद्र प्रताप सिंह ने. इस पूरे मॉनिटरिंग सिस्टम को लीडर के तौर पर लीड किया डॉ. सैफुल्लाह खालिद (सीनियर मैनेजर ,एयरपोर्ट अथॉरिटी) ने. गुरुवार को इस सिस्टम की डिजाइन को पेटेंट भी मिल गया है. यह एक तरह की मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे वेब से लेकर हर जगह चलाया जा सकेगा.
Source link
Cruise ship allegedly left woman behind on island, body found dead
NEWYou can now listen to Fox News articles! An 80-year-old Australian woman’s remains were found after a cruise…

