Uttar Pradesh

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी सुल्तानपुर की रिंकू सिंह, इन बेहतरीन कार्यों ने दिलाया सम्मान

Last Updated:January 19, 2025, 23:30 ISTkatawan sultanpur news today in hindi: कुछ लोग जिन उद्देश्यों के साथ किसी क्षेत्र में कदम रखते हैं उसे ईमानदारी से करते हैं. ऐसे लोगों को उनके काम और मेहनत का सम्मान भी मिलता है.X

ग्राम प्रधान श्रीमती रिंकू सिंह सुल्तानपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत की राजधानी नई दिल्ली में हर वर्ष परेड कराई जाती है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को मेहमान के रूप में आमंत्रित किया जाता है. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के साथ-साथ पूरे भारत से कई ऐसे लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है जिन्होंने अपने गांव और समाज में विकास के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है. ऐसे ही बेहतरीन काम के चलते सुल्तानपुर की रहने वाली रिंकू सिंह को भी आमंत्रित किया गया है.

रिंकू ने अपने गांव में उल्लेखनीय कार्य किए हैं जिसको लेकर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें बुलावा आया है. सुल्तानपुर की रहने वाली कटावा ग्राम सभा की महिला ग्राम प्रधान रिंकू सिंह ने कमाल कर दिया है. अपने गांव के साथ-साथ उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है. लोकल 18 से बात करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि कटावा गांव में कराए गए तमाम विकास कार्यों के सही क्रियान्वयन और गुणवत्तापूर्वक कार्यों की बदौलत आगामी 26 जनवरी को रिंकू सिंह को परेड देखने के लिए नामित किया गया है.

माडल गांव से चर्चा में आई रिंकूपरास्नातक की डिग्री प्राप्त रिंकू सिंह सुल्तानपुर जिले में अपने गांव को मॉडल गांव बनाने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अपने मॉडल गांव में स्वागत गेट, आधुनिक पंचायत भवन, बेहतरीन तालाब और प्राइमरी विद्यालय का आधुनिक कायाकल्प आदि काम कराकर रिंकू चर्चा में बनी हुई हैं.

दो बार मुख्यमंत्री ने किया है सम्मानितभारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और ज्योतिबा बाई फुले को अपना आदर्श मानने वाली रिंकू सिंह अपने गांव में कराए गए विकास कार्यक्रम को लेकर दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित भी की गई हैं.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :January 19, 2025, 23:30 ISThomeuttar-pradeshगणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी सुल्तानपुर की रिंकू सिंह, ये है वजह

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

Jhansi News : सुर्खियों में झांसी का ये आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पूरे जिले में टॉप कर मचाया तहलका, जानें ऐसा क्या किया?

Last Updated:November 08, 2025, 23:31 ISTJhansi news in hindi : ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य सेवाओं…

DCGI orders states to enforce revised Schedule M norms, launch inspections of drug units
Top StoriesNov 9, 2025

डीसीजीआई ने राज्यों को संशोधित शेड्यूल एम नियमों का पालन करने और दवा इकाइयों की जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

नई दिल्ली: दवा निर्माण कंपनियों में अच्छे उत्पादन प्रथाओं (जीपीएम) को लागू करने के लिए, भारत के दवा…

Scroll to Top