Sports

गांगुली पर जमकर बरसे शाहिद अफरीदी, कोहली के साथ हुई ‘नाइंसाफी’ नहीं हुई बर्दाश्त?



नई दिल्ली: बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी से हटा दिया था. उनकी जगह धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया गया था. इसी वजह से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें अब पाकिस्तान के खतरनाक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी भी कूद पड़े हैं. उन्होंने विराट कोहली का पक्ष लेते हुए सौरव गांगुली को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. 
शाहिद अफरीदी ने दिया बड़ा बयान 
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लताड़ लगाई है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल शमा टीवी से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘ जिस तरीके का विवाद भारतीय क्रिकेट में खड़ा हुआ है, इसे और बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था. मेरा हमेशा से ही मानना रहा कि क्रिकेट बोर्ड का रोल काफी अहम होता है. सेलेक्शन कमेटी को चाहिए कि वो किसी भी चीज के बारे में खिलाड़ी को साफ-साफ बता दें कि हमारा प्लान ये है और ये टीम के लिए बेहतर होगा. विराट कोहली और सौरव गांगुली को आमने-सामने आकर बात कर लेनी चाहिए. मीडिया के सामने ऐसी चीजे बताने से विवाद खड़ा होता है.’
हुआ था ये विवाद 
दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली को बीसीसीआई ने अचानक से वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था. उसके बाद आक्रामक खिलाड़ी रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए किसी ने भी नहीं कहा था. जबकि वनडे कप्तानी से हटाने के लिए उनसे सिर्फ कुछ ही घंटे पहले संपर्क किया गया था. जबकि सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने पर्सनली खुद विराट कोहली को टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए मना किया था. इसके बाद विवाद शुरू हो गया है. 

ऐसा है कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड
विराट कोहली की अगवाई में भारतीय टीम ने 95 मैच खेले हैं, जिसमें 65 में जीत हासिल की और 27 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा और 2 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला, लेकिन वो अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता पाए. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने उन्हीं की कप्तानी टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है. वह पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में मात खाने वाले पहले कप्तान बने.
कोहली हैं शानदार बल्लेबाज 
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. तीनों फॉर्मेट में 50 मैच जीतने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. उनके फैंस प्यार से उन्हें चेस मास्टर बुलाते हैं. कोहली ने भारत की तरफ से खेलते हुए 97 टेस्ट में 7801 रन, 254 वनडे 12169 रन और 95 टी20 मैचों में 3227 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उनका बैटिंग औसत 50 से ऊपर का है.



Source link

You Missed

छलावे से भरा है यह कीट, खुद को दिखाए सांप की तरह, शिकारी को दे चकमा!
Uttar PradeshSep 20, 2025

उत्तर प्रदेश की खबर: 25 रुपये में भरपेट स्वाद! यूपी के इस जिले की यह व्यंजन धूम मचा रहा है

फर्रुखाबाद: आलू के लिए प्रसिद्ध फर्रुखाबाद का जायका बिना भुने आलू के पूरा नहीं होता. यहां की प्रसिद्ध…

Scroll to Top