Uttar Pradesh

Gangajal water supply will start from monday in noida including delhi ncr from ganga canal dlnh



नोएडा. 19 दिन से नोएडा में गंगाजल (Gangajal) नहीं आ रहा है. 18 अक्टूबर से ही गंगाजल की सपलाई बंद है. नोएडावासी लगातार पानी की कमी से जूझ रहे हैं. अक्टूबर में तीन दिन तो नोएडा (Noida) में स्टॉक किए गए गंगाजल से सप्लाई कर दी गई थी. लेकिन 21 अक्टूबर से गंगाजल की सप्लाई एकदम से बंद हो गई थी. लेकिन अब यूपी सिंचाई विभाग ने नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) को जानकारी देते हुए बताया है कि गंगनहर (Ganga Canal) की सफाई के बाद अब रुढ़की से पानी छोड़ दिया है. लेकिन अभी पानी की मात्रा कम है. लेकिन 8 नवंबर के बाद अगले दो-तीन दिन में गंगाजल की सप्लाई सामान्य हो जाएगी.
हर साल दिवाली से पहले होती है गंगनहर की सफाई
सिंचाई विभाग के अफसरों की मानें तो हर साल दिवाली से एक महीना पहले गंगनहर की सफाई शुरू हो जाती है. ऐसा ही कुछ इस साल अक्टूबर से शुरू किया गया था. इसी के चलते 18 अक्टूबर से नोएडा समेत दिल्ली और गाजियाबाद को गंगाजल की सपलाई रोक दी गई थी. इसी के चलते गाजियाबाद में जीडीए की ओर से कौशाम्बी, वसुंधरा और इंदिरापुरम में पानी की सप्लाई बनाए रखने के लिए टैंकरों की मदद ली गई थी. नोएडा अथॉरिटी ने भी कई इलाकों में पानी की सप्लाई की. दिल्ली में भी कई वैकल्पिक उपाय अपनाए गए थे.
ग्रेटर नोएडा को भी जल्द ही मिलेगा गंगाजल
ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही ग्रेनो में रहने वालों को पीने के लिए गंगाजल मिलने लगेगा. अच्छी बात यह है कि गंगाजल आने के बाद ग्रेनो को 6 घंटे नहीं दिन के 12 घंटे पानी की सप्लाई मिलेगी.
नोएडा को दिसम्बर तक मिल जाएंगे 140 करोड़ की लागत के 3 और अंडरपास, जानिए कहां बन रहे हैं
गंगाजल सप्लाई करने में आने वाली सभी अड़चनों को दूर कर लिया गया है. गाजियाबाद से लाकर गंगाजल की सप्लाई की जाएगी. सप्लाई के घंटे बढ़ने के साथ ही पानी की मात्रा भी बढ़ा दी गई है. उम्मीद है कि ग्रेनो के सभी 1 से लेकर 122 सेक्टर और 19 गांवों को गंगाजल की सप्लाई की जाएगी.

गौरतलब रहे कोरोना-लॉकडाउन के चलते गंगाजल की सप्लाई में देरी हुई है. इसलिए लेट हो चुकी इस योजना को जल्द से जल्द शुरु करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अफसरों की हाल ही में एक बैठक हुई. बैठक में गंगाजल योजना से जुड़े अफसर भी मौजूद थे. इसी बैठक में तय किया गया कि गंगाजल योजना में बाकी बचे काम में तेजी लाकर हर हालत में इस साल तक गंगाजल की सप्लाई शुरु कर दी जाएगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Bribery Case Filed Against HCA Junior Selectors Over U-19 Picks
Top StoriesOct 16, 2025

यू-19 चयन के लिए हीसीए जूनियर चयनकर्ताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया

हैदराबाद: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के जूनियर चयन पैनल के अध्यक्ष और दो सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज…

Execution of Kerala nurse Nimisha Priya in Yemen stayed, SC told 'nothing adverse happening'
Top StoriesOct 16, 2025

केरल की नर्स निमिषा प्रिया की यमन में फांसी पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने बताया ‘कुछ भी खराब नहीं हो रहा’

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के भाग्य के बारे में अनिश्चितता के बीच, उच्चतम न्यायालय गुरुवार को सूचित किया…

Scroll to Top