हाइलाइट्सआरोप है कि डीएम ऑफिस के बगल वाले कमरे में बंदरों के झुण्ड ने उत्पात मचाया बंदरों ने गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़े तमाम दस्तावेज फाड़ दिए यह सभ कुछ बंदरों ने किया या फिर कोई साजिश है, असलियत जांच के बाद ही सामने आएगी बदायूं. यूपी के बदायूं जनपद में डीएम ऑफिस के बगल में स्थित गंगा एक्सप्रेसवे के दफ्तर में तमाम दस्तावेजों के चिथड़े-चिथड़े कर दिए गए और कंप्यूटर में भी तोड़फोड़ की गई. बताया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे के ऑफिस में बंदरों का झुंड घुस आया था और उन्होंने जमकर उत्पात मचाया. यह पूरा मजारा डीएम कार्यालय के बगल के कमरे में हुआ. वहीं कागजों को बंदरों ने फाड़ा या किसी कर्मचारी ने, असलियत तो मामले के जांच के बाद ही सामने आएगी. लेकिन इस बीच जनपद संभल के बाद बदायूं में भी एक्सप्रेसवे से घोटाले की बू आने लगी है और पूरी घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
यूपी सरकार की महत्वपूर्ण गंगा एक्सप्रेसवे योजना पर काम तेजी से चल रहा है. यह मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक जाएगी. बदायूं में करीब 92 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण होना है, जिसमें करीब 85 परसेंट लोगों की जमीनों के बैनामे हो चुके हैं. मगर कुछ जगह त्रुटियां पाई गई है, जिसकी जांच बदायूं प्रशासन कर रहा है. इसी दस्तावेजों की फाइलें बदायूं जिला अधिकारी कार्यालय के बराबर के रूम में रखी गई थी. अब खबर यह है कि इन्हीं फाइलों के सभी दस्तावेज फाड़ दिए गए हैं. वहीं इस मामले में चपरासी ने बताया कि शनिवार को ताला बंद कर सभी लोग चले गए थे. जब सोमवार को आए तब गंगा एक्सप्रेसवे के कागजात फटे हुए थे. अंदेशा है कि बंदरों ने यह सारे दस्तावेज फाड़ दिए हैं. पास की खिड़की में जाली टूटी हुई थी और शीशा भी नहीं था.
मीडिया पर भड़के बाबूजब इसकी जानकरी पर मीडिया पहुंची तो वहां के बाबू ने पत्रकारों को ही हड़काना शुरू कर दिया. बंदर कैसे अंदर आए, इस सवाल पर वह बचते दिखाई दिए और खिड़कियों की जाली और शीशा टूटने के सवाल पर भड़क गए. प्रशासन द्वारा अनुमति लेकर वीडियोग्राफी करने की बात करते रहे. बता दें कि इस मामले में बड़ा सवाल जिला प्रशासन पर भी खड़ा हो रहा है कि इतने महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे, जबकि संभल जनपद में बड़ा घोटाला एक्सप्रेसवे में सामने आ चुका है.
एडीएम फाइनेंस ने बदंरों पर लगाया आरोपइस मामले में एडीएम फाइनेंस संतोष कुमार वैश्य का कहना है कि शीशा टूटा होने के चलते साइड से बंदर जाली के अंदर से आ गए और सारा सामान बर्बाद कर दिया. उसको ठीक कराया जा रहा है. यह झुंड शनिवार या रविवार को अंदर आया और उसी ने दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Badaun news, Ganga Expressway, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 06:54 IST
Source link

Is Late-Night TV Dying? The State of All Hosts and Shows in 2025 – Hollywood Life
Image Credit: WireImage The summer of 2025 became a nightmare for late-night television hosts. CBS made the shocking…