Uttar Pradesh

गणेश उत्सव पर घर ला रहे हैं बप्पा की मूर्ति… तो जान लें दाएं या बाएं कौन सी सूंड वाली प्रतिमा शुभ



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. देशभर में गणेश उत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार 19 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत होगी. मुंबई से लेकर यूपी तक घर घर में बप्पा विराजमान होंगे और पूरे दिन दिन ये उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में यदि आप भी घर में बप्पा को विराजमान करेंगे. तो जान लीजिए कि घर में बप्पा की दाहिने या बाएं कौन से सूंड वाली मूर्ति को विराजमान करना बेहद शुभ है.

काशी के विद्वान और ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि जब भगवान गणेश के मस्तक पर पहली बार गज का सिर लगाया गया तो उन्होंने दाहिने ओर सूंड करके सबसे पहले माता लक्ष्मी को प्रणाम किया. इसके बाद गणपति बप्पा के इस स्वरूप की पूजा से घर में सुख, शांति और वैभव का वास होता है. इसके अलावा दाहिने सूंड वाले गणपति बप्पा सभी मनोकामनाओं की भी पूर्ति करते हैं.

घर में न लाएं ऐसे गणपति वहीं यदि बाएं सूंड वाले गणपति बप्पा की पूजा की बात करें तो उससे शत्रुता का नाश होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बाएं सूंड वाले गणपति बप्पा की प्रतिमा को घर में स्थापित करके पूजा नहीं करनी चाहिए.

जीवन में आएगी खुशहालीधार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा के पूजन से जीवन कि सभी बाधाएं दूर होती हैं. इसके अलावा बप्पा जिस घर में विराजित हैं, वहां पूरे साल सुख, शांति और ऐश्वर्य का वास होता है. यही वजह है कि महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक इस उत्सव को बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है.

19 सितंबर से होगी गणेश उत्सव की शुरुआतपंचांग के अनुसार 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से चतुर्थी तिथि शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 19 सितंबर को 1 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी. 19 सितंबर को उदया तिथि के कारण उस दिन ही गणेश उत्सव की शुरुआत मानी गई है.
.Tags: Ganesh, Local18, Religion 18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 20:41 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

10 मंजिला, 140 AC वाले कमरे, 3 टाइम फ्री खाना… वाराणसी में तैयार हुआ 3 स्टार होटल जैसा धर्मशाला

वाराणसी में हाईटेक धर्मशाला का उद्घाटन होगा, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति शुक्रवार को करेंगे. यह धर्मशाला…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

आज का वृषभ राशिफल: शेयर बाजार से मुनाफा और लव लाइफ में मिठास, वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? आज का दिन, 31 अक्टूबर, शुक्रवार को कार्तिक…

Scroll to Top