Uttar Pradesh

गणेश उत्सव में यहां दिख रही है गंगा-जमुनी तहजीब, भक्त कर रहे हैं गणपति बप्पा की पूजा



आदित्य कृष्ण/अमेठी. वैसे तो पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम दिख रही है. लेकिन अमेठी में गणेश उत्सव के मायने कुछ अलग हैं. जिले में गणेश उत्सव की धूम हर जगह देखने के साथ यहां पर गंगा जमुनी तहजीब भी पेश हो रही है. अमेठी के एक इलाके में हिंदू और मुस्लिम एक साथ मिलकर गणपति बप्पा की पूजा कर रहे हैं.दरअसल, गणेश उत्सव को लेकर हर बार की तरह इस बार भी तैयारी की गई हैं. अमेठी के इन्हौना जगदीशपुर और शुकुल बाजार के साथ गौरीगंज के कौहार भवनशाहपुर और जामों के कटारी के साथ मुसाफिरखाना के बनौली क्षेत्र में गणेश उत्सव आयोजित किया जा रहा है. यहां पर हिंदू और मुस्लिम परिवार एक साथ मिलकर गंगा जमुनी तहजीब पेश करते हुए गणेश उत्सव का पर्व मना रहे हैं. सुबह शाम पूजा पाठ और आरती के बाद रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.धूमधाम से हो रही बप्पा की पूजाभनौली गांव में कार्यक्रम के आयोजक निसार अहमद बताते हैं कि हम सब यहां पर एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं. हमारा भारत देश भाईचारे और आपसी सौहार्द को स्थापित करने वाला देश है तो हम सब भी एक साथ मिलकर गजानन की पूजा कर रहे हैं और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर रहे. एक और गणेश भक्त राहुल कुमार गुप्ता बताते हैं कि गणेश उत्सव का पर्व हम सब बीते 15 वर्षों से कर रहे हैं 15 वर्षों से लगातार हम सब झांकियां सजाते हैं गणपति बप्पा की पूजा करते हैं और फिर विधि विधान से 7 दिनों के बाद विसर्जन करते हैं..FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 22:05 IST



Source link

You Missed

Trump hints at possible India visit next year amid ongoing trade talks
Top StoriesNov 7, 2025

ट्रंप ने आगामी वर्ष में भारत यात्रा के संभावित दौरे की ओर इशारा किया है, जो वर्तमान व्यापार वार्ताओं के बीच है

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की, उन्हें “एक महान व्यक्ति”…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

उत्तर प्रदेश की मौसम स्थिति आज: कोहरे के आगोश में डूबने वाला है यूपी, तेजी से गिरेगा तापमान, आने वाली है भयंकर ठंड, आ गया नया अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख बदलने वाला है. धूप की किरणें अब धीमी पड़ रही हैं और…

Scroll to Top