Uttar Pradesh

Ganesh Chaturthi 2023: मुरादाबाद में चंद्रयान 3 की थीम पर सजा गणेश पंडाल, देखें Video



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. चंद्रयान-3 की सफलता देश वासियों के सिर चढ़ कर बोल रही है. जंहा कृष्णजन्मोत्स पर झांकियों में विशेषतौर चंद्रयान-3 की झांकी दिखाई दी थी. तो वहीं अब गणेश चथुर्थी में चंद्रयान 3 के मॉडल गणपति जी के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि अब यह चंद्रयान-3 गणेश जी के साथ विराजमान है, उसके बाद गणेश जी को विदा किया जाएगा तो इन्हें मंदिर में ही भगवान जी के पास विराजमान कर देंगे.मुरादाबाद के दीनदयाल नगर स्थित श्री शिव दुर्गा संकट मोचन मंदिर के प्रांगण में स्थानीय लोगों ने गणेश चथुर्थी के पावन अवसर पर से गणपति जी की प्रतिमा स्थापित की है. गणेश चथुर्थी का पर्व चल रहा है. इसलिए गणपति की मूर्ति तो सभी पंडालों में नजर आ रही हैं. लेकिन यहां पर आकर्षण का केंद्र चंद्रयान-3 का वो मॉडल जो गणेश जी के ठीक बगल में रखा गया है. जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ लग रही हैं. स्थानीय लोगो द्वारा किये गए इस कार्य को भक्तों द्वारा सराहा भी गया है.चंद्रयान-3 वाला गणपति पंडाल केंद्रमंदिर के पुजारी अतुल मेहरोत्रा का इस मॉडल को लेकर कहना है कि चंद्रयान-3 का सफलतापूर्वक परीक्षण गणपति जी के आशीवार्द से ही संभव हो पाया है और देश की सरकार जो भी ऐसे कार्य करती रहेगी. उन सभी पर गणपति जी आशीष बनाये रखेंगे. मंदिर के पुजारी और स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता गणेश जी के आशीर्वाद से ही संभव हुई है. इसलिए गणेश जी के पास चंद्रयान 3 को रखा गया है. उनकी विदाई के बाद इस मंदिर परिसर में भगवान जी के पास रख दिया जाएगा..FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 14:43 IST



Source link

You Missed

‘Feeling deceived’ by BJP, NDA ally SBSP names 48 candidates for first phase of Bihar polls
Top StoriesOct 15, 2025

भाजपा से महसूस हो रहा है धोखा, एनडीए सहयोगी एसबीएसपी ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए 48 प्रत्याशियों की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने बुधवार को 48 प्रत्याशियों…

Cracks appear in NDA over seat-sharing ahead of Bihar polls; RLM's Upendra Kushwaha says 'All is not well'
Top StoriesOct 15, 2025

बिहार चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे पर दरारें दिखने लगी हैं; आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘सब कुछ ठीक नहीं है’

कुशवाहा ने महुआ सीट को भी लेकर आपत्ति जताई है, जो वैशाली जिले में स्थित है। सूत्रों के…

Scroll to Top