Uttar Pradesh

गंदा पानी, बीमार लोग और चुप्पी साधे अधिकारी…. जानें अल्फा-2 सेक्टर की जमीनी सच्चाई

Last Updated:January 13, 2026, 11:31 ISTGreater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 में पेयजल संकट गहरा गया है. पिछले दो वर्षों से निवासी गंदे पानी की आपूर्ति और अनियमित सप्लाई से जूझ रहे हैं, जिसके कारण अब लोगों में स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां फैलने लगी हैं. RWA अध्यक्ष सुभाष भाटी का आरोप है कि प्राधिकरण के अधिकारी केवल औपचारिकता निभा रहे हैं और ग्राउंड जीरो पर कोई ठोस समाधान नहीं हो रहा है. बुनियादी सुविधाओं की बदहाली और अधिकारियों की अनदेखी के बीच स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है.Greater Noida News: सेक्टर अल्फा-2 में पेयजल संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बीते लंबे समय से उन्हें या तो गंदा पानी मिल रहा है या फिर पानी की आपूर्ति पूरी तरह अनियमित बनी हुई है. इस समस्या का सीधा असर न सिर्फ लोगों की दिनचर्या पर पड़ रहा है, बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव देखने को मिल रहे हैं.

5 मिनट की सप्लाई और बीमारियों का हमलासेक्टर निवासी संजू गौतम ने बताया कि पहले घरों में गंदा पानी आ रहा था, जिसे मजबूरी में इस्तेमाल करना पड़ा. कुछ दिन पहले एक दिन के लिए साफ पानी आया, लेकिन उसके बाद सप्लाई और भी कम हो गई. उन्होंने कहा, ‘दो दिनों तक पानी सिर्फ 20-20 मिनट आया, लेकिन अब हालात यह हैं कि केवल 5 से 7 मिनट के लिए ही सप्लाई मिल रही है.’ गंदे पानी के कारण लोग जोड़ों में दर्द, पेट की खराबी और अन्य संक्रमणों की चपेट में आ रहे हैं. शिकायत के बावजूद अब तक कोई भी अधिकारी निरीक्षण के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है.

RWA का आरोप: दो साल से बनी है समस्या
आरडब्ल्यूए (RWA) अध्यक्ष सुभाष भाटी ने बताया कि सेक्टर में पानी की समस्या लगभग दो वर्षों से बनी हुई है. उन्होंने कहा कि इंदौर में दूषित पानी से फैली बीमारी के बाद जब मुद्दा उठाया गया, तब प्राधिकरण के अधिकारी सक्रिय तो हुए, लेकिन उनका प्रयास केवल औपचारिकता तक सीमित रहा. भाटी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक सीईओ (CEO) या एसीईओ (ACEO) स्वयं ग्राउंड जीरो पर आकर स्थिति नहीं देखेंगे, तब तक स्थायी समाधान संभव नहीं है.

बुनियादी सुविधाओं का भी बुरा हालपानी के अलावा सेक्टर में टूटी नालियां और सड़कों पर भरा पानी भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. निवासी पूजा ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से गंदा पानी आ रहा है. अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे छात्रों और कामकाजी लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.

जानें क्या कहा प्राधिकरण नेदूसरी ओर, वरिष्ठ जल प्रबंधक विनोद शर्मा का कहना है कि सेक्टर अल्फा-2 में पेयजल समस्याओं का लगातार समाधान किया जा रहा है. उनके अनुसार, केवल एक स्थान से शिकायत मिली थी, जिसका तत्काल निस्तारण कर दिया गया है. हालांकि, निवासियों का गुस्सा प्राधिकरण के इन दावों को पूरी तरह नकार रहा है.About the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 13, 2026, 11:31 ISThomeuttar-pradeshगंदा पानी और चुप्पी साधे अधिकारी, जानें अल्फा-2 सेक्टर की जमीनी सच्चाई

Source link

You Missed

Scroll to Top