Last Updated:May 19, 2025, 18:12 ISTGhaziabad Latest News: गाजियाबाद में एक मेन्स पार्लर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जहां बदसूरत लोग जाते थे और वह बाहर खूबसूरत होकर आते थे. लेकिन जब नाई का राज खुला तो हर कोई हैरान रह गया. पकड़ा गया आरोपी नाई. गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां गंदा चेहरा लेकर कस्टमर्स मेन्स पार्लर में जाते थे और खुबसूरत चेहरा लेकर बाहर निकलते थे लेकिन नाई जिस क्रीम को यूज करता था जब उसका राज खुला तो हर कोई सन्न रह गया. दरअसल, यह नाई हाथों में थूककर कस्टमर्स की मसाज करता था. ग्राहकों की थूक से जब यह नाई मसाज कर रहा था तो वहां मौजूद किसी शख्स ने इसकी वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गई और जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी नाई को गिरफ्तार कर लिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
वहीं गाजियाबाद पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर बताया कि 18 मई को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया. जिसमें नाई का काम करने वाला एक व्यक्ति सेक्टर-5 वेव सिटी में स्थित लेवल-अप नामक सैलून में अपने हाथों पर क्रीम लगाने के समय थूक कर अज्ञात ग्राहक के मुंह पर मसाज करता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो पर वेव सिटी पुलिस की ओर से तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 271/272 बीएनस के तहत मामला दर्ज किया गया.
महिला टीचर ने स्कूल में स्टूडेंट्स को सिखाया कलमा, घर आकर बच्चे लगे गुनगुनाने, सुनते ही परेंट्स के उड़े होश
जिसके बाद आज 19 मई को थाना वेवसिटी पुलिस टीम ने मैनुअल इनपुट के आधार पर उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त अरशद अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी असलम कॉलोनी डासना थाना वेवसिटी जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष को ड्रीम होम वेव सिटी से गिरफ्तार किया गया. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि मैं ड्रीम होम सेक्टर-05 वेव सिटी में लेवल-अप सैलून पर कार्य करता हूं. मैंने थूक लगाकर ग्राहक के मुंह पर मसाज करने जैसा काम कारित किया था. यह कोई पहला मामला नहीं है यूपी में पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगंदा चेहरा लेकर मेन्स पार्लर जाते थे लोग, सुंदर होकर निकलते थे बाहर