Sports

गंभीर ने कर दिया सीधा… महिला टीम की प्रैक्टिस में भी रोड़ा बना था क्यूरेटर, अचानक हुआ बड़ा खुलासा



India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. मैच के पहले भारतीय कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर के बीच झड़प देखने को मिली. गंभीर का गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला, अब इस मुद्दे पर नया खुलासा हो गया है. कई दिग्गजों ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. कप्तान शुभमन गिल ने इनसाइड स्टोरी बताते हुए अपने कोच को सही ठहराया. अब नए खुलासे से भी साबित हो चुका है कि गंभीर ने क्यूरेटर की अक्ल ठिकाने लगाकर ठीक किया है.
क्या था पूरा मामला?
पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पिच का आंकलन करने पहुंचे. पिच क्यूरेटर ने उन्हें पिच को दूर से देखने को कह दिया जबकि वह स्पाइक नहीं पहने थे. जिसके बाद बहस छिड़ी और गंभीर का पारा चढ़ गया. उन्होंने क्यूरेटर को खूब खरी-खोटी सुना डाली. अब टाइम्स ऑफ इंडिया को महिला टीम के सूत्र से पता चला है कि  पिच क्यूरेटर ओवल में भारतीय महिला टीम की प्रैक्टिस के सामने भी रोड़ा बना हुआ था. 
प्रैक्टिस करना किया था मुश्किल
सूत्र ने बताया कि महिला टीम की प्रैक्टिस करना क्यूरेटर ने मुश्किल कर दिया था. लेकिन उस दौरान यह मुद्दा नहीं उठा. यह हाल का ही मामला है जब भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए दौरा कर रही थी. जिसके बाद बात अधिकारियों तक भी पहुंचाई गई थी. लेकिन इस बार गलत आदमी से क्यूरेटर ने पंगा ले लिया और जमकर फटकार मिल गई. 
 ये भी पढे़ं… IND vs ENG: ओल्ड ट्रैफर्ड में चूका… अब ओवल टेस्ट में ‘दोहरा शतक’ जमाएगा ये खिलाड़ी, सिर्फ एक कदम दूर
बॉलिंग और फील्डिंग सेशन के लिए था रोड़ा
महिला टीम के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘भारतीय पुरुष टीम की तरह, वह भारतीय महिला टीम के साथ भी बहुत रूखे थे. उन्होंने अभ्यास के दिन और मैच के दिन, दोनों ही दिन टीम को शांति से अभ्यास नहीं करने दिया. उनके रहते हमारे लिए बॉलिंग और फ़ील्डिंग सेशन करना मुश्किल हो रहा था. आखिरकार, मामला संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया गया.’



Source link

You Missed

Delhi blast has put a 'very serious question mark' on Modi govt's security policy: Salman Khurshid
Top StoriesNov 20, 2025

दिल्ली में धमाके ने मोदी सरकार की सुरक्षा नीति पर एक ‘बहुत ही गंभीर प्रश्नचिंहाला’ लगा दिया है: सलमान खुर्शीद

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए धमाके ने सरकार की सुरक्षा नीति पर एक “बहुत ही गंभीर प्रश्नचिन्ह” लगा…

Scroll to Top