Gamhar tree cultivation, when is the cultivation of gamhar, cost in farming of gamhar, can earn according to good profits

admin

comscore_image

Last Updated:July 07, 2025, 00:00 ISTgamhar tree cultivation tips : किसान परंपरागत खेती के अलावा बागवानी करने लगे हैं. इससे उनको काफी मुनाफा होता है. कई पेड़ ऐसे हैं जिनकी लकड़ी बाजार में काफी महंगे दामों पर बिकती है. आज के समय में किसानों के लिए पेड़ों की खेती एक लाभदायक विकल्प बन सकती है। यह न केवल कम लागत में की जा सकती है, बल्कि इसमें मेहनत भी कम करनी पड़ती है ऐसे में हमारे यहां कुछ ऐसे पेड़ हैं जिनकी खेती से किसान लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। इन पेड़ों की बाजार में अच्छी मांग है। इनकी देखभाल में ज्यादा समय और धन नहीं लगता इन पेड़ों की खेती में शुरुआती निवेश के बाद लंबे समय तक लाभ मिलता रहता है। यह पारंपरिक फसलों की तुलना में अधिक टिकाऊ विकल्प है। किसान अपनी जमीन के किनारों या खाली पड़ी जमीन पर इन पेड़ों को लगा सकते हैं। बाराबंकी के डीएफओ आकाश दीप ने लोकल 18 से बातचीत ने बताया बरसात के सीजन में गम्हार पेड़ की खेती कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि गम्हार की लकड़ियों का उपयोग ,फर्नीचर, प्लाईवुड दरवाजे, पैनलिंग और पेंसिल आदि बनाने में काम आता है इसलिए किसान इसकी खेती करके 12 से 14 सालों में लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं गम्हार पेड़ खेती किसानों को जल्‍दी आर्थिक फायदा पहुंचाती है. इसका पेड़ काफी तेजी से विकास करता है. इसके पत्तों का इस्तेमाल कई प्रकार के दवा और औषधि के रूप में भी किया जाता है. इसकी लकड़ी से कई तरह के फर्नीचर वह खिलौने बनाए जाते हैं किसान इसकी खेती खेतों के अलावा खेतों की मेड पर लगा सकते हैं। यह पेड़ बहुत तेजी से बड़ा होता है एक एकड़ खेत में गम्हार के 500 पेड़ लगाए जा सकते हैं। 500 पेड़ लगाने की लागत मात्र 50 हजार रुपए आती है। अगर एक एकड़ जमीन पर सही तरीके से गम्हार की खेती की जाए तो कुछ सालों में एक करोड़ से अधिक की कमाई की जा सकती है। गम्हार की खेती के लिए रेतीली भूमि अच्छी मानी जाती है. और बारिश की जरूरत होती है क्योंकि नम भूमि को गम्हार के पौधों के लिए सबसे बेहतर माना जाता है.ये जल भराव वाली जगह पर भी आसानी से इसकी खेती की जा सकती हैhomeagricultureइस पेड़ की खेती से किसानों को कर देगी मालामाल, अच्छी आमदनी का बेस्ट तरीका

Source link