Sports

Gameover Chetan Sharma big statement On Jasprit Bumrah injury sting operation | Gameover: जसप्रीत बुमराह का सबसे बड़ा झूठ आया सामने! ZEE News के इस खुलासे से मची सनसनी



Chetan Sharma On Jasprit Bumrah: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट पर अब एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने ज़ी मीडिया के खुफिया कैमरे पर जसप्रीत बुमराह को लेकर सबसे बड़ा खुलासा कर दिया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
जसप्रीत बुमराह का सबसे बड़ा झूठ आया सामने!
टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह की एशिया कप से लेकर वर्ल्डकप तक टीम को खली थी. अब बुमराह की चोट की पूरी सच्चाई खुद चीफ सेलेक्टर ने बता दी है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज को लेकर चेतन शर्मा ने कहा, ‘आया फिट था वो( बुमराह) अब वो( बुमराह)  फिट हुआ तो हमने ये प्लान किया कि हम तीसरा मैच खिलाते इसको, पर राहुल द्रविड़ और रोहित चाहते थे कि पाजी हम इसको दूसरा मैच खिलाते हैं. उसके बाद हम तीसरे में इसको रेस्ट देते हैं. इसको जल्दी भेज देते हैं ऑस्ट्रेलिया जो हमारे प्रैक्टिस मैच है वहां हम इसको तीन चार में से दो खिलाएंगे. ठीक है तो मैंने बुमराह से बात की तो बुमराह तो पहला मैच खेलना चाह रहा था. 
चेतन शर्मा ने बुमराह से की ये बातचीत
चेतन शर्मा ने कहा, ‘मैंने बुमराह से बात की तो बुमराह तो पहला मैच खेलना चाह रहा था. सर मैं तो पहला ही खेलना चाह रहा हूं. मैंने बोला नहीं नहीं पहला मैच नहीं दूसरा खेलना. जब वो दूसरा खेला तो शाम को मेरे पास फोन आया कि सर थोड़ा हमस्कैन के लिए भेज देते हैं. अब मैनेजमेंट फंस गई, सेलेक्टर फंस गए कि यार ये अगर थोड़ा कंप्लेन कर रहा है. अगर हमने इसको ऑस्ट्रेलिया उड़ा दिया हमने और वर्ल्ड कप की टीम में डाल दिया तो उसके बाद चेंज तो नहीं कर सकते है. फिर हमें उसके लिए पूरा प्रोसीजर करना पड़ता है.’
चोट के बाद भी खेलने के लिए थे तैयार 
यानि बुमराह चोट से परेशान थे लेकिन टीम में बने रहने के लिए वो ठीक होने का दावा भी कर रहे थे. अनफिट बुमराह टीम में बने हुए थे और उन्हें तीसरा मैच भी खिलाया गया. उसका नतीजा ये हुआ कि यॉर्कर के लिए मशहूर बुमराह ने 4 ओवर में 50 रन दिए और 1 विकेट भी हासिल नहीं कर पाए. बुमराह की चोट बड़ी थी और सामने वर्ल्डकप खड़ा था. उन्होंने आगे कहा, ‘दूसरे मैच के बीच में शाम को मुझे मैसेज आता है कि हम दोबारा स्कैन के लिए ले जा रहे हैं जब उन्होंने स्कैन किया तो स्कैन में कुछ ऐसी चीज देखी कि ये वर्ल्ड कप में जाएगा जरूर, चला जाएगा. एक मैच या दो मैच में ही टूट जाएगा. अगर हमने सर इसको खिलाया तो वो कम से कम एक साल के लिए बाहर हो जाएगा. अब सेलेक्शन कमेटी फंस गई. स्पोर्ट्स साइंस भी फंस गई कि अब क्या करें यार हम.’
इस वजह से वर्ल्ड कप से हुए बाहर
चेतन शर्मा के मुताबिक इस सीरीज़ के बाद हुए स्कैन्स से ये साफ हुआ कि बुमराह की चोट इतनी बड़ी थी कि उन्हें लंबे समय तक दूर कर सकती है. तब जाकर बुमराह और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वर्ल्डकप से बाहर रखने का फैसला लिया. बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्डकप के अहम सदस्य थे. वो पूरी तरह फिट नहीं थे लेकिन तब भी उनकी फिटनेस के साथ ये चांस लिया गया. जिसका नतीजा ये हुआ कि वो अभी तकपूरे फिट नहीं हुए थे. बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शामिल किया तो गया था लेकिन तब भी वो पूरी तरह फिट नहीं थे और उनका नाम वापिस लिया गया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Kartik Aaryan and Ananya Panday’s Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri gets new release date
EntertainmentNov 4, 2025

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म टू मेरी मेन टेरा मेन टेरा टू मेरी का नया रिलीज डेट निकला

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता करण जौहर ने कहा, “तू मेरी मैं तेरा… बहुत मजेदार…

अब मुुंबई में ही मिलेगा साउथ की लाजवाब डोसे का स्वाद, जानिए इसकी खासियत
Uttar PradeshNov 4, 2025

विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ी दीप्ति की कहानी: सात साल की उम्र में वह प्लास्टिक के बैट से पत्थर फेंकती थी।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की कहानी दिलचस्प है. दीप्ति को बचपन से…

Revanth Reddy Seeks Germany’s Assistance to Make Telangana Hub for Innovation
Top StoriesNov 4, 2025

तेलंगाना को नवाचार केंद्र बनाने के लिए जर्मनी से सहायता मांगते हुए रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को जर्मनी से तेलंगाना को नवाचार का केंद्र बनाने के लिए…

Scroll to Top