Uttar Pradesh

गाजियाबाद से दिल्‍ली जाने वाले लोगों को पांच साल बाद मिलेगी राहत, हिंडन पुल अगले माह से होगा चालू



गाजियाबाद. गाजियाबाद (Ghaziabad) से दिल्‍ली की ओर जाने वाले करीब एक लाख वाहन चालकों को जल्‍द राहत मिलने वाली है. पांच साल के लंबे इंतजार के बाद हिंडन पुल (Hindon Bridge) बनकर तैयार हो जाएगा और अगले माह से इस पुल के शुरू होने की पूरी संभावना है. इसके बाद दिल्‍ली जाते समय हिंडन पुल पर जाम (traffic jam) में फंसना नहीं पड़ेगा. मौजूदा समय दिल्‍ली (delhi)जाने के लिए केवल एक लेन का पुल है, जबकि वापसी में तीन लेन के दो पुल हैं. इसलिए लोगों को सुबह यहां पर जाम में फंसना पड़ता है. हिंडन नदी पर अंग्रेजों के जमाने के बना पुल वर्ष 2017 में टूट गया था.
हिंडन नदी पर 22 करोड़ की लागत से करीब 7.50 मीटर चौड़े नए पुल का निर्माण जारी है. तीन लेन के नए पुल की लंबाई 176 मीटर है. फंड की कमी के बावजूद सरकारी निर्माण एजेंसी सेतु निगम ने सभी पिलर और एक को छोड़कर बाकी स्लैब का कार्य पूरा कर लिया है. जीडीए (GDA) के मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि हिंडन नए पुल पर केवल एक स्लैब रखना बाकी है. स्लैब रखने के बाद आखिरी चरण का कार्य बचोगा. जीडीए की कोशिश है कि 15 अगस्त तक पुल तैयार करा वाहनों के लिए खोल दिया जाए.
दिल्‍ली जाने वाले करीब एक लाख वाहनों को होगी राहत
जीटी रोड पर रोजाना करीब एक लाख वाहन गुजरते हैं. वर्तमान में चार साल पहले बने नए पुल और कनावनी की ओर जाने वाले पुल से वाहन गुजरते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी सुबह शाम कार्यालय जाने वाहन चालकों को उठानी पड़ती है. ऐसे में हिंडन पर नया पुल तैयार होने से जीटी रोड पर जाम की समस्या से राहत मिल जाएगी.
जीडीए द्वारा सेतु निगम को फंड की अगली किस्त जारी करने से काम में तेजी आई है. हिंडन नए पुल निर्माण के लिए सेतु निगम ने दोनों ओर से बैरीकेडिंग की है. ऐसे में कांवड़ यात्रा के वक्त भी पुल निर्माण के काम में कोई रुकावट नहीं आएगी. इस तरह पूरी संभावना है कि अगस्‍त में यह पुल आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bridge, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 10:35 IST



Source link

You Missed

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान
Uttar PradeshNov 6, 2025

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान

सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी: भारत की सांस्कृतिक धरोहरों में सहारनपुर की वुड कार्विंग कला एक अनमोल धरोहर…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Scroll to Top