Uttar Pradesh

गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन को एयरपोर्ट जैसा बनाने का डिजाइन तैयार



गाजियाबाद. गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन (Ghaziabad Railway Station) में भविष्‍य में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी. रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) नई दिल्‍ली स्‍टेशन में आने वाली ट्रेनों और यात्रियों की संख्‍या कम करने के लिए इस स्‍टेशन को विकसित कर रहा है. इसका डिजाइन तैयार कर लिया गया है. देश के प्रमुख स्टेशनों के री-डेवलपमेंट प्रोग्राम (re-development program) के तहत गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन को चुना गया है.
रेलवे मंत्रालय के अनुसार गाजियाबाद स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग में बदलाव कर तीन मंजिला आलीशान इमारत बनाई जाएगी. इसमें यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल से लेकर टिकट काउंटर और अधिकारियों के कार्यालय अलग-अलग मंजिल पर होंगे. केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद वीके सिंह के अनुसार स्‍टेशन की डिजाइन तैयार करके टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गाजियाबाद के स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह से विकसित किए जाने की प्लानिंग की गई है. यहां यात्रियों को स्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी. स्टेशन के कायाकल्प पर करीब 350 करोड़ से ज्यादा का बजट खर्च किया जाएगा.

स्‍टेशन से 225 ट्रेनें रोजाना गुजरती हैं

यूपी का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले गाजियाबाद का रेलवे स्टेशन न सिर्फ यूपी के अन्य जिलों को बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों को दिल्ली से जोड़ता है. इस स्टेशन से रोजाना करीब 225 ट्रेनें गुजरती हैं और करीब डेढ़ से पौने दो लाख लोग रोजाना सफर करते हैं. रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने इसका डिजाइन तैयार कर लिया है.

गाजियाबाद में बिजली कनेक्‍शन लेने के लिए उपभोक्‍ताओं को नहीं जाना होगा बिजली ऑफिस

ये होगा बदलाव

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नई बिल्डिंग का पहला तल रेल लाइन से 4 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगा. इस तल पर बजरिया साइड और विजयनगर साइड में प्रवेश द्वार होगा. इसी तल से रेल यात्री स्टेशन पर प्रवेश करेंगे और यही पर टिकट काउंटर होंगे. रेल लाइन से 10 मीटर की ऊंचाई पर बनाए जाने वाले द्वितीय तल पर वेटिंग हॉल (लाउंज) बनाया जाएगा. प्लेटफार्म नंबर एक से चार के ऊपर करीब 72 मीटर चौड़ाई में यह वेटिंग हॉल बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: एनसीआर में घर लेने का मौका, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने लांच की योजना

यात्री प्‍लेटफार्म के बजाए लाउंज में पहुंचेंगे

स्टेशन पर आने वाले यात्री सीधे प्लेटफार्म पर जाने की बजाय इस लाउंज में पहुंचेंगे. यहां खानपान के लिए स्टॉल का भी इंतजाम किया जाएगा. यात्रियों की ट्रेन के आने की उद्घोषणा के बाद ही वह प्लेटफार्म पर जाएंगे. इससे प्लेटफार्म पर हर वक्त रहने वाली भीड़ नहीं रहेगी. तीसरी मंजिल पर अधिकारियों के कार्यालय बनाए जाएंगे. एक से लेकर चार नंबर प्लेटफार्म बिल्डिंग के अंदर रहेंगे, जबकि प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 इससे बाहर रहेंगे, इसमें टीनशेड डाला जाएगा.

पुराना एफओबी टूटेगा, नई डिजाइन का बनेगा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्टेशन पर बनने वाली बिल्डिंग से निकासी के लिए एक एफओबी बनाया जाएगा. यह एफओबी धोबीघाट आरओबी के निकट प्रस्तावित किया गया है. स्टेशन पर बने सबसे पुराना एफओबी हटाया जाएगा. वर्तमान में बनाए जा रहे तीसरे एफओबी और बनाए जाने वाले नए एफओबी से ही लाउंज से प्लेटफार्म पर उतरने के लिए सीढ़ियां बनाई जाएंगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 10:27 IST



Source link

You Missed

Smoking banned for entire generation, plus tips to stay healthy past age 75
HealthNov 8, 2025

सम्पूर्ण पीढ़ी के लिए धूम्रपान पर प्रतिबंध, 75 वर्ष की उम्र के बाद स्वस्थ रहने के लिए टिप्स

न्यूयू को अब फॉक्स न्यूज़ की खबरें सुनने को मिल गई हैं! फॉक्स न्यूज़ का स्वास्थ्य संवाददाता आपको…

Was Taylor Swift Nominated at 2026 Grammys for ‘Life of a Showgirl’? – Hollywood Life
HollywoodNov 8, 2025

टेलर स्विफ्ट को 2026 ग्रैमी में ‘लाइफ ऑफ एक शोगरल’ के लिए नामांकित किया गया था? – हॉलीवुड लाइफ

टेलर स्विफ्ट एक ऐसी संगीतकार हैं जो व्यवसाय में सबसे अधिक प्रभावशाली, क्रांतिकारी और सम्मानित कलाकारों में से…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

अयोध्या समाचार : कलयुग में भी त्रेता युग जीवंत! अयोध्या से भरत और शत्रुघ्न निकले चित्रकूट, जानें वजह

अयोध्या से भरत और शत्रुघ्न निकले चित्रकूट, कलयुग में भी त्रेता युग जीवंत अयोध्या से आज परंपरा और…

Scroll to Top