गाजियाबाद. शनिवार को नगर निगम गाजियाबाद की होने वाली बोर्ड बैठक हंगामेदार होने के आसार हैं. यह बोर्ड की यह अंतिम बैठक हो सकती है. बैठक में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर हंगामा हो सकता है. वैसे बोर्ड की इस बैठक में कुल 23 प्रस्ताव शामिल किए जाएंगे. जिन प्रस्तावों पर पहले चर्चा हो चुकी है.
निगम बोर्ड की पिछली बैठक 16 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस बैठक में हाउस टैक्स के गलत नोटिसों, इंटीग्रेटेड स्मार्ट पार्किंग आदि को लेकर जोरदार बहस और हंगामा सदन में हुआ था. ऐसे नौ प्रस्ताव थे जिन पर पूर्व में हुई बोर्ड की बैठक में चर्चा हुई थी, इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ था. ऐसे नौ प्रस्तावों को इस बार नगर निगम ने बोर्ड में पेश होने वाले एजेंडे से हटा दिया है.
इस संबंध में अधिकारी नगर निगम अधिकारी ने बताया कि इन प्रस्तावों पर चर्चा पहले हो चुकी है, इसलिए इसे अजेंडे में शामिल नहीं किया गया है. वही, दूसरी ओर बोर्ड की बैठक में कई ऐसे प्रस्ताव शामिल हैं, जिन पर चर्चा होगी.; इनमें एक को प्रस्ताव संशोधित यूजर चार्ज का भी शामिल है.गलत नाम से हाउस टैक्स आने से लोग परेशान
हाउस टैक्स के नोटिसों पर सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान आधे मकानों के नोटिसों में या तो नाम गलत है या मकान का एरिया गलत है. ऐसा ही मामला कविनगर जोन में सुनवाई के दौरान सामने आ रहा है. यहां 50 प्रकरणों की सुनवाई की गई है, इनमें से 15 प्रकरणों में मकान का एरिया गलत दिखाया गया और पांच ऐसे मकान हैं जिनका हाउस टैक्स दोगुना एरिया दिखाकर डबल से भी अधिक कर दिया गया. इसके अलावा लगभग किसी प्रॉपर्टी के बिल में नाम की स्पेलिंग गलत है तो किसी के पता में गलती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 21:03 IST
Source link
झड़ रहे हैं बाल या पड़ रहे सफेद? चुकंदर आपके लिए सूपरफूड, किसी भी दवा से ज्यादा मारक – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 13, 2025, 04:46 ISTHair Beauty Tips : चुकंदर का जूस बालों की सेहत को सुधारने के…

