Uttar Pradesh

गाजियाबाद में ‘रन फॉर योर हार्ट’ थीम पर 21 किलोमीटर की दौड़



गाजियाबाद. गाजियाबाद में ‘रन फॉर योर हार्ट’ थीम पर धावकों ने 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई. इस वार्षिक यशोदा हाफ मैराथन के द्वितीय एडिशन के अवसर पर 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर दौड़ एवं 5 किलोमीटर वॉकाथान का आयोजन हुआ. इस मौके पर शहरी मामलों के एवं पेट्रोलियम केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्‍य मंत्री जनरल वीके सिंह, राज्‍यसभा सदस्‍य डा. अनिल अग्रवाल, गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह, एसएसपी मुनिराज प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इस मैराथन में 2300 से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया.

यह हाफ मैराथन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के फिट इंडिया हिट इंडिया अभियान से भी प्रेरित थी. फ्लैग ऑफ के दौरान यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा एवं डायरेक्टर उपासना अरोड़ा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शुभांग अरोड़ा भी मौजूद रहे. जनरल वी के सिंह ने कहा कि अस्‍पताल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लोग वॉक एवं रन के लिए प्रेरित हों, जिससे कि वो अपने ह्रदय को स्वस्थ रख सकें और हार्ट की पम्पिंग को दुरुस्त कर सकें.डॉ पी एन अरोड़ा जो कि उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं, उन्होंने कहा कि गाजियाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की बड़े लेवल की 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दूसरी बार आयोजित की गई है. उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के अलावा राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र से भी धावक आये हैं.

दिल्ली पैरालम्पिक एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ उपासना अरोड़ा ने कहा कि इस दौड़ में दिव्‍यांग बच्चों ने भी हिस्सा लिया और उनमें से कुछ बच्चों ने अंतररष्ट्रीय पदक भी जीते हैं. इस मैराथन में कौशांबी रनर्स क्लब, एक्सप्रेसवे रनर्स, क्रॉसिंग रनर्स क्लब एवं इंदिरापुरम रनर्स क्लब के धावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 20:12 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top