उत्तर प्रदेश में सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए सुगम व्यापार अध्यादेश पारित किया है, जिसमें नए विश्वविद्यालयों और स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी गई है. इसी बीच प्रदेशभर में अपराध, हादसे और प्राकृतिक आपदाओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
आगरा में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जहां भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने पकड़े 60 हजार फर्जी वोटर. उन्होंने बताया कि छावनी विधानसभा के 65 बूथों पर फर्जी वोटरों की जांच में यह आंकड़ा सामने आया है. उन्होंने कहा कि फर्जी मतदाताओं और जिम्मेदार बीएलओ के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी. चुनाव आयोग पहले ही 12 राज्यों में एसआईआर लागू करने का निर्णय ले चुका है. विधायक ने कहा कि पारदर्शी चुनाव के लिए यह कार्रवाई जरूरी है.
वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है. मुआवजा ले चुके दुकानदार से दुकान खाली कराई जा रही है. लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद है. चौक थाना से सटे दालमंडी इलाके में कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई लोगों ने विरोध की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की तैनाती के चलते माहौल नियंत्रित रहा. अधिकारियों का कहना है कि मुआवजा प्राप्त दुकानदारों से निर्धारित प्रक्रिया के तहत दुकानें खाली कराई जा रही हैं.
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बेटों उमर और अली समेत 15 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की चार्जशीट दाखिल की गई है. आरोप है कि वे 24 फरवरी 2023 को सुलेम सराय में अधिवक्ता उमेश पाल व दो सरकारी गनर हत्याकांड की साजिश में शामिल थे. शाइस्ता परवीन, आयशा नूरी और जैनब फातिमा फरार हैं, जिन पर इनाम घोषित. जेल में बंद अधिकांश अभियुक्तों की संपत्ति की जांच व कुर्की भी हो सकेगी. चार्जशीट से आरोपियों पर कानूनी शिकंजा सख्त होगा और जमानत मुश्किल होगी.
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड चीनी मिल पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. करीब एक दर्जन अधिकारी मिल परिसर में दाखिल हुए और कर्मचारियों के मोबाइल, कम्प्यूटर व मैन्युअल रिकार्ड कब्जे में लिए. चीनी मिल के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रही. किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई. जांच जारी है और टीम मिल के सभी दस्तावेज़ों की पड़ताल कर रही है.
हाईकोर्ट चौफटका पुल पर तेज रफ्तार कार ने अधिवक्ता समेत 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और कई लोग घायल हुए. टक्कर के बाद कार धूमनगंज थाना क्षेत्र की ओर भाग गई. दुर्घटना स्थल पर कार का नंबर प्लेट गिरा. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
आगरा के उमरेठा गांव में शादी समारोह से लौटते वक्त कांग्रेस नेता उमाशंकर शर्मा और उनके भाई पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें एस.एन. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना बाह क्षेत्र की है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हमले के कारण और संदिग्धों की पहचान के लिए जांच जारी है.
गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटिंग खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. प्रैक्टिस के लिए जा रही खिलाड़ी का रास्ता एक बाइक सवार युवक ने रोक लिया और हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की. युवती ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी की बाइक की चाबी निकाल ली और नंबर प्लेट का फोटो खींच लिया. शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़िता की तहरीर पर मौदीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.
उत्तर प्रदेश में 157 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल के रूप में चयनित किया गया है. वर्ष 2025-26 में 12 नए विद्यालय शामिल किए गए हैं. इनमें अमेठी, आजमगढ़, बाराबंकी, बहराइच, बिजनौर, फर्रुखाबाद, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के एक-एक, जबकि मेरठ और सोनभद्र के दो-दो विद्यालय हैं. इन स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सौर ऊर्जा की सुविधा होगी. साथ ही, विद्यालयों में कंप्यूटर लैब, डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे ताकि शिक्षण प्रक्रिया को आधुनिक, खोज और खेल आधारित बनाया जा सके.
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रिछोला ओम सिटी कॉलोनी में नवविवाहिता अनीता की हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना घर के अंदर हुई, जहां अनीता का शव खून से लथपथ मिला. मृतका के भाई ने पति अनिल, देवर सचिन समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आला कत्ल हंसिया बरामद कर ली है. अनीता की शादी को मात्र 5 महीने ही हुए थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बिहार में सीएम योगी आदित्यनाथ आज ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे. पहली जनसभा सुबह 11:15 बजे सिवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर खेल मैदान में होगी. दूसरी जनसभा दोपहर 12:45 बजे भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया में और तीसरी जनसभा दोपहर 2:15 बजे बक्सर जिले के आईटीआई ग्राउंड में आयोजित होगी. सीएम योगी लगातार बिहार चुनावी मैदान में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क अभियान तेज किए हुए हैं.
सोनभद्र में चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से भारी बारिश हुई, जिले में 65 मिमी वर्षा दर्ज की गई. लगातार बारिश से किसान परेशान हैं, धान और सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, उत्पादन में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है.
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन से कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में लिए गए फैसले के तहत अब उद्यमियों और व्यापारियों को जेल भेजने वाले नियम खत्म कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश सुगम व्यापार (प्रावधानों का संशोधन) अध्यादेश-2025 के तहत 13 प्रमुख औद्योगिक और व्यापारिक अधिनियमों में करीब 99% आपराधिक प्रावधान समाप्त कर दिए गए है. अब अधिकतर मामलों में जेल की जगह आर्थिक दंड और प्रशासनिक कार्रवाई होगी. इसके अलावा, भदोही में काशी नरेश विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी मिली है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 274 नए पदों की स्वीकृति दी गई है. पर्यावरण निदेशालय का नाम बदलकर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशालय कर दिया गया है. रायबरेली के ऊंचाहार में बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी मिली है, वहीं धान और गेहूं की खरीद के लिए ई-पॉस मशीनों की खरीद का जिम्मा यूपी डेस्को को सौंपा गया है.
रायबरेली के ऊंचाहार स्थित NTPC परियोजना की दो यूनिटें बिजली की मांग कम होने के कारण बंद कर दी गई है. मंगलवार को परियोजना प्रबंधक ने यूनिट नंबर 2 और 6 को बंद करने का आदेश जारी किया. कुल 1550 मेगावाट की उत्पादन क्षमता वाली इस परियोजना में छह यूनिटें हैं, जिनमें से पांच यूनिटें 210 मेगावाट और छठी यूनिट 500 मेगावाट की है. दो यूनिटें बंद होने के बाद अब NTPC ऊंचाहार से केवल 840 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. यहां से जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश को बिजली की आपूर्ति की जाती है.
बलरामपुर में 2021 के पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा और आगजनी के मामले में आज बड़ा फैसला आने वाला है. इस मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर और उनके दामाद समेत एक दर्जन लोग आरोपी हैं. जिले की एमपी/एमएलए कोर्ट आज दोपहर फैसला सुनाएगी. फिलहाल रिजवान जहीर ललितपुर जेल में बंद हैं और उन्हें यूपी के टॉप-10 अपराधियों में शामिल किया गया है. पुलिस और प्रशासन ने अदालत परिसर और शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोवर मोड़ पर गैस टैंकर और ऑटो की जोरदार टक्कर में आठ छात्राओं समेत नौ लोग घायल हो गए. सभी खिलाड़ी मंडलीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने मिर्जापुर पहुंचे थे. हादसे में पांच खिलाड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. सभी घायल खिलाड़ी कानपुर और कन्नौज के रहने वाले हैं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

