Last Updated:May 26, 2025, 13:33 ISTGhaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बदमाश को पकड़ने गई नोएडा पुलिस पर स्थानीय लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई.गाजियाबाद में पुलिस वाले की हत्या.हाइलाइट्सगाजियाबाद में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग.कांस्टेबल सौरभ की मौत, सोनित घायल.कादिर और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज.गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग होने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. मृतक की पहचान कांस्टेबल सौरभ के रूप में हुई है. अब इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. FIR के मुताबकि नोएडा पुलिस अपने मुखबिर के साथ पहुंची थी, जिसने अपराधी कादिर की पहचान की थी. कादिर को पुलिस ने जैसे ही गिरफ्तार किया. कादिर चिल्लाने लगा, ‘मुझे पुलिस ने पकड़ लिया है, इन्हें पकड़ो और मारो.’ इतना सुनते ही भीड़ इकट्ठा होने लगी और पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.’ कादिर लगातार चिल्लाता रहा.
कादिर उग्र होकर बोला कि ये पुलिस वाले हैं. इनको आज मारकर दफन कर दो.’ कांस्टेबल सौरभ के अलावा सोनित भी घायल हुए हैं. पुलिस घायल पुलिस वालों को गाड़ी में बिठाने लगी तभी गाड़ी पर चारो तरफ से पथराव शुरू हो गया. पुलिस जैसे-तैसे घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची. FIR के मुताबिक लगातार लोग चिल्ला रहे थे कि ये पुलिस वाले हैं इन्हें मार डालो. पुलिस ने BNS की धारा 191(2), 191(3), 190, 131, 125, 121(2), 132, 109(1), 103(1), 61(2), 50, 351(3), और 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर कादिर को गिरफ्तार कर लिया है. FIR में कादिर के अलावा कादिर के भाई, और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंhomeuttar-pradeshमारकर दफन कर.. जब बदमाश कादिर लगा चिल्लाने, पत्थर और गोलियों के बीच घिरी पुलिस