उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें: गाजियाबाद में दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, रूट डायवर्ट
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहारों के मद्देनजर 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इस दौरान सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है. मेरठ, मोदीनगर और मुरादनगर की ओर जाने वाले सभी भारी, माध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों एवं बसों की आवाजाही पर रोक रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों की जानकारी साझा की है और लोगों से सहयोग की अपील की है.
गाजियाबाद में स्वाट टीम की छापेमारी में एक करोड़ के अवैध पटाखे बरामद
गाजियाबाद में स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, कोतवाली घंटाघर क्षेत्र में स्थित तीन अवैध पटाखों के गोदामों पर छापेमारी की गई, जिसमें करीब एक करोड़ रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए गए.
गाजियाबाद में बड़ी साइबर ठगी का खुलासा, 9.76 करोड़ की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
गाजियाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोशल मीडिया पर सक्रिय था और प्रोफाइल देखकर खास तौर पर कारोबारियों और सेवानिवृत्त लोगों को निशाना बनाता था. अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने देश के 10 अलग-अलग राज्यों में कुल 17 लोगों से ठगी की है. ठगी की कुल रकम लगभग 9.76 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आरोपी लोगों को शेयर बाजार में निवेश करवाने और मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देता था. भरोसा जीतने के बाद वह उनसे बड़ी रकम हड़प कर फरार हो जाता.
बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो फरार
सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 34 के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में शातिर बदमाश आबिद घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से हथियार और चोरी की बाइक बरामद की है.

