यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहें हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…
यूपी के गाजियाबाद में लोनी क्षेत्र के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में महिला को बदमाशों ने गोली मारी है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला लोनी क्षेत्र में सब्जी मंडी से लौट रही तभी तभी बदमाशों ने गोली मार दी. महिला की पीठ में गोली लगी है. घटना पुलिस चौकी से महज 150 मीटर की दूरी पर हुई. गोली लगते ही महिला सड़क पर गिर पड़ी. पति ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी. घायल संजना को पहले धनवंतरी प्राइवेट अस्पताल, फिर 50 बेड अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया. स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने फिलहाल किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है.
लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर भव्य आयोजन, विधान भवन के सामने सुबह 10 बजे होगी मुख्य परेडविधान भवन के समक्ष गणतंत्र दिवस का मुख्य परेड कार्यक्रम आज सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर माननीया राज्यपाल विधान भवन के सामने परेड का अभिवादन स्वीकार करेंगी. गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित इस मुख्य समारोह में भव्य परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी, जो देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाएंगी.
गणतंत्र दिवस पर लखनऊ विधानभवन बनेगा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का साक्षी, नौ राज्यों की संस्कृतियों का होगा भव्य संगमगणतंत्र दिवस के अवसर पर आज लखनऊ स्थित विधानभवन परिसर में पहली बार देश की नौ राज्यों की संस्कृतियों का एक साथ अद्भुत समागम देखने को मिलेगा. ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम पर आधारित इस विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार सहित अन्य राज्यों से आए करीब 200 कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की विविधता को एक मंच पर प्रस्तुत करेंगे. स्थानीय संस्कृति के साथ लखनऊ के छात्र तिरंगे के नीचे देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. कार्यक्रम के दौरान सेनाओं द्वारा तोप, बख्तरबंद गाड़ियां और टैंकों के साथ अनोखा प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं परेड में जवान अपने शौर्य और करतब दिखाएंगे. 26 जनवरी के इस भव्य आयोजन में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी. समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे.
संभल में AIMIM का बड़ा ऐलान, पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगी पार्टी, यूपी चुनाव को बताया ‘सेमिफाइनल’
संभल के गांव मवई ढोल में AIMIM के चीफ जनरल सेक्रेट्री ने एक अहम राजनीतिक बयान देते हुए ऐलान किया कि पार्टी उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमिफाइनल बताते हुए कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत झोंकने की अपील की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र को ‘हरा-भरा’ बनाने को लेकर सांसद इम्तियाज जलील के बयान का समर्थन किया और वोट कटवा के आरोपों पर महाराष्ट्र चुनाव परिणामों का हवाला देते हुए कांग्रेस, एनसीपी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया. वहीं यूपी में हो रही बुलडोजर कार्रवाई का उन्होंने शायराना अंदाज में विरोध दर्ज कराया, जो सभा में चर्चा का केंद्र बना रहा.

