Uttar Pradesh

गाजियाबाद में कमिश्नरेट बनने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, बस अड्डों का दिखा यह नज़ारा



विशाल झा

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या थी. यातायात पुलिस के द्वारा कई योजनाएं बनाई गईं, लेकिन वो सफल नहीं हो सकीं. अब गाजियाबाद के कमिश्नरेट बनने के बाद सबसे बड़ा बदलाव यातायात व्यवस्था में देखने को मिल रहा है. जिले के सभी बस अड्डे एवं मुख्य चौराहों पर यातायात पुलिस और गाजियाबाद पुलिस तैनात है. साथ ही रॉन्ग साइड से आने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है.

बस अड्डे पर पूर्व में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के बीच सवारी को बैठाने के लिए आपस में कई बार नोक-झोंक हो जाती थी. ऐसा होने पर लंबे समय तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती थी. चरमराती यातायात व्यवस्था के कारण कई बार इस जाम में एंबुलेंस भी फंस जाती थी.

इसके अलावा, शहर में प्रवेश करने के लिए भी यह मार्ग इस्तेमाल किया जाता है. अफसर हो या नेता या फिर कोई खास मेहमान हो इसी रास्ते से गाजियाबाद जिले में प्रवेश करते हैं. ऐसे में जाम की स्थिति हो जाने पर उनकी सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा होता था.

न्यूज़ 18 लोकल ने जो बदलाव अपने कैमरे में कैद किया है, वो आपको बताते हैं.

पहले पुराना बस अड्डा

– ऑटो-ई-रिक्शा चलाकों का स्टैंड से बाहर (बीच सड़क) में खड़ा होना– रॉन्ग साइड से आते वाहन, जो कई बार जाम का कारण बनते– अतिक्रमण कर सड़क पर फल-सब्जी वालों की दुकाने– बस अड्डे के किनारे अवैध पार्किंग

अब पुराने बस अड्डे में बदलाव

– ऑटो-ई-रिक्शा चालक अपने स्टैंड में खड़े– रॉन्ग साइड से आते वाहन चालकों पर पैनी नजर और चालान– दुकानों और अतिक्रमण का पूरी तरीके से सफाया– अवैध पार्किंग से छुटकारा

इस बीच दिसंबर माह में अभियान चलाकर 61 ऑटो और 62 ई-रिक्शा को सीज किया गया है. जिले के मुख्य चौराहों पर लगने वाले खोखे भी हटवा दिए गए हैं. कुल मिलाकर कमिश्नरेट बनने के बाद गाजियाबाद कुछ हद तक जाम से मुक्त होता नजर आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi-NCR News, Ghaziabad News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 14:12 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 16, 2025

jhansi restaurant viral video goldsmith son forcibly hugged receptionist woman kissed her twice, पहले दिया फ्लाइंग Kiss, फिर पास जाकर दो बार किया…, कारोबारी के बेटे की अश्लील हरकत कैमरे में कैद, एक्शन में आई पुलिस

Last Updated:November 16, 2025, 16:29 ISTझांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया…

Scroll to Top