Uttar Pradesh

गाजियाबाद में कभी भी ठप हो सकती है इन महत्‍वपूर्ण संस्‍थानों की बिजली



हाइलाइट्सजिले में जलस्‍तर लगातार बढ़ रहा हैएनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी हुई हैगा‍िगाजियाबाद. जिले में पानी का जलस्‍तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वजह से कई इलाकों में पानी भर चुका है. जिले में बाढ़ का अंजादा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग कई इलाकों से पलायन कर चुके हैं. एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम लगातार राहत कार्य में जुटी है. बाढ़ की वजह से गाजियाबाद के कई महत्‍वपूर्ण संस्‍थानों में बिजली की सप्‍लाई ठप हो सकती है.

उत्‍तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप के अनुसार मोरटी उपकेंद्र के आसपास बाढ़ का पानी भर गया है. नगर निगम का सहयोग लेकर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. पानी कम न होने की दशा में उपकेंद्र को सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए इसे बंद किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो मेट्रो, रैपिडएक्स, नया बस अड्डा, एमएमजी अस्पताल की बिजली ठप हो जाएगी, यहां पर मोरटी उपकेंद्र से बिजली की सप्‍लाई हो रही है. इसके साथ ही आधे से ज्‍यादा शहर को बिजली का संकट से जूझना पड़ सकता है.

ये इलाके भी आएंगे चपेट में

मोरटी से शालीमार गार्डन, नूरनगर, कोयल एंक्‍लेव, नया बस अड्डा, हिंडन विहार, विक्रम एंक्लेव, लाजपतनगर, अर्थला, राजेंद्रनगर, मोहननगरदुर्गा इंडस्ट्रियल एरिया, डीएमआरसी, एनसीआरटीसी, शालीमार गार्डन, विक्रम एंक्लेव, अंबिका स्टील, कंसल फेब्रीकेटर्स, हिंडन एयरफोर्स, अशोका पेपर मिल, मोहन मिकिन, गुलमोहर समेत 30 से ज्यादा फीडरों को आपूर्ति यहीं से की जाती है. वहीं, कान्हा उपवन उपकेंद्र से जुड़े फीडरों को भी यही से आपूर्ति दी जा रही है. इस वजह से पॉवर कॉरपोरेशन और नगर निगम लगाया नजर बनाए हुए हैं.
.Tags: Ghaziabad News, UP floodsFIRST PUBLISHED : July 26, 2023, 08:58 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 13, 2025

टिप्स और ट्रिक्स: खटमल भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू टिप्स, रातों की बेचैनी होगी दूर; फिर झटपट आ जाएगी नींद – उत्तर प्रदेश समाचार

खटमल भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू टिप्स, रातों की बेचैनी होगी दूर खटमल अक्सर रात में इंसान…

ED seizes assets worth Rs 61 crore of ex-CM Bhupesh Baghel’s son in Chhattisgarh liquor scam
Top StoriesNov 13, 2025

चतरगढ़ में शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र के खिलाफ ईडी ने 61 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्ती की

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ED ने लगाया 420 का मामला, जानें पूरा मामला प्रवर्तन निदेशालय…

Scroll to Top