गाजियाबाद में डोडा पोस्त तस्करी में दो गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता.

admin

MakeMyTrip का चीन से कनेक्‍शन.. फोटो दिखाकर बोले EaseMyTrip वाले निशांत पिट्टी

Last Updated:May 16, 2025, 17:00 ISTगाजियाबाद में स्वाट टीम और नंदग्राम पुलिस ने 37 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के नाम बबलू और रिंकू हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.सांकेतिक फोटोगाजियाबाद. गाजियाबाद में स्वाट टीम और नंदग्राम थाना पुलिस ने मिलकर मोरटी तिराहा के पास एसजी ग्रांड रोड पर चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एक मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई. पुलिस ने इनके पास से 37 किलोग्राम डोडा पोस्त, एक छोटा हाथी वाहन, 1750 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए. दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पकड़े गए बदमाशों के नाम बबलू निवासी शहीद नगर, साहिबाबाद और रिंकू ओल्ड सीमापुरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली है. पुलिस जांच में पता चला कि रिंकू का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ लोनी बॉर्डर, नंदग्राम और जरीफ नगर (बदायूं) थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं.

पूछताछ के दौरान रिंकू ने बताया कि वह और बबलू मिलकर डोडा पोस्त को छोटे हाथी वाहन में सामान के बीच छिपाकर बदायूं से गाजियाबाद लाते थे. गाजियाबाद में इसे पीसकर छोटे-छोटे पैकेट बनाते और राहगीरों को ऊंचे दामों पर बेचते थे. इस कमाई से वे अपने शौक पूरे करते थे.

पुलिस ने इस कार्रवाई को बेहद अहम बताया, क्योंकि डोडा पोस्त जैसे मादक पदार्थों की तस्करी समाज के लिए खतरा है. दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल हो सकता है.

यह कार्रवाई स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करती है. पुलिस ने कहा कि ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. इस सफलता के लिए स्वाट टीम और नंदग्राम पुलिस की तारीफ हो रही है. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. गाजियाबाद पुलिस लगातार अभियान चल रही है, जिसमें बदमाश पकडे जा रहे हैं. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshछोटा हाथी में ऊपर रखे थे कार्टून, बोले कांच का सामान है, हटाते ही खुला राज

Source link