गाजियाबाद. गाजियाबाद में हाफ मैराथन का आयोजन 13 नवंबर को किया जा रहा है. इस वर्ष यशोदा हाफ मैराथन के द्वितीय एडिशन के नाम से जानी जाएगी. जिस की शुरुआत यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद से होगी. बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण 2020 एवं 2021 में हाफ मैराथन का आयोजन नहीं किया गया था. यह जानकारी उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष और यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की बड़े लेवल की 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दूसरी बार आयोजित हो रही है . डॉ अरोड़ा ने बताया कि यह हाफ मैराथन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया- हिट इंडिया अभियान से भी प्रेरित है. हाफ मैराथन यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी से शुरू होकर हिंडन एलिवेटेड रोड पर जाएगी.
तीन महीने से इस हाफ मैराथन के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं. सीओ इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह, उत्तर प्रदेश पुलिस ने यशोदा हाफ मैराथन के फिनिशर पदक, टी शर्ट, सर्टिफिकेट एवं किट का अनावरण किया. इस दौड़ में 74 वर्षीय पुरुष और 66 वर्षीय महिला भी भाग ले कर लोगों को बढ़ती उम्र में स्वस्थ रहने के लिए दौड़ने के लिए प्रेरित करेंगे. इस मैराथन में 2300 से ज्यादा लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।
ये है शेड्यूल
ओपन एवं रिपोर्टिंग टाइम – सुबह 5:00 बजे, आयोजन स्थल : यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद से शुरु होकर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में खत्म होगी, हाफ मैराथन (21 किमी)- सुबह 5:40 बजे यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, से शुरू होकर हिंडन एलिवेटेड रोड से होते हुए वहीं खत्म होगी. 10 किमी रन- सुबह 6:00 बजे यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से शुरू होकर हिंडन एलिवेटेड रोड से होते हुए वहीं खत्म होगी. 5 किमी रन- सुबह 6:20 बजे यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, से शुरू होकर हिंडन एलिवेटेड रोड से होते हुए वहीं खत्म होगी. 5 किमी वाकथॉन – सुबह 6:30 बजे यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, से शुरू होकर वहीं खत्म होगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 21:11 IST
Source link
Cold wave to persist across North, East, and Central India for next four days: IMD
NEW DELHI: The India Meteorological Department (IMD) has forecast the continuation of cold wave conditions across northern, eastern,…

