Uttar Pradesh

गाजियाबाद में ढाई महीने बाद कोरोना के 111 मरीज मिले, जानें किस इलाके में सबसे अधिक मरीज



गाजियाबाद. गजियाबाद कोरोना का संक्रमण तीसरी लहर से भी तेज फैलने लगा है. करीब ढाई महीने बाद 111 कोरोना संक्रामित मरीज मिले हैं. इससे पहले 18 फरवरी को इतने मरीज जिले मिले थे. खास बात यह है कि पहले घनी आबादी में अधिक मरीज मिलते थे, लेकिन इस बार हाईराइज इमारतों में मरीजों की संख्‍या अधिक निकल रही है. कुल मिले मरीजों में इंदिरापुरम के 32 मरीज मिले हैं.
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार 24 घंटे में 111 मरीज मिले, जिनमें 19 छात्र हैं. नए मरीजों में 32 इंदिरापुरम के हैं. संक्रमण दर भी 75 दिन बाद 2.43 फीसदी हो गई है. राहत की बात यह है कि मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं और उनमें गंभीर लक्षण नहीं आ रहे. 56 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं. चिंता की बात यह है कि स्कूल खुलने के बाद से छात्र संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.
नए मरीजों में सबसे ज्यादा युवा हैं. 21 से 40 उम्र वालों की संख्या 44 है. दूसरे नंबर पर 41 से 60 उम्र के 35 हैं. बुजुगों में भी संक्रमण मिला है. 60 से अधिक उम्र के 13 मरीज आए हैं. बच्चों में 11 साल तक के 10 हैं. दोनों टीके लगवा चुके लोग भी संक्रमित मिल रहे हैं. इनमें बहुत हल्के लक्षण हैं और परेशानी न के बराबर है. 11 नए मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या अब 375 हो गई है. एक अप्रैल से पांच मई तक जिले में 1042 मरीज मिल चुके हैं संक्रमण के साथ बढ़ी जांच नए मरीजों की संख्या के साथ जांच की संख्या भी बढ़ी है. गुरुवार 3025 की आरटीपीसीआर जांच हुई. 1533 की एंटीजन जांच की गई.
एमएमजी अस्‍पताल के वरिष्‍ठ जनरल फीजिशियन डा. आरपी सिंह बताते हैं कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरत बरतने की जरूरत है. इस बार बुखार और जुकाम की परेशानी हो रही है.
शासन स्तर से सीएचसी पर बेड बढ़ाने के निर्देश
शासन एनसीआर क्षेत्र में आने वाले प्रदेश के जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर एक्टिव हो गया है. शासन स्तर से प्रदेश की 75 सीएचसी पर 50-50 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. गाजियाबाद में चार सीएचसी और एक ब्लॉक स्तरीय पीएचसी है, जिनमें 30-30 बेड की क्षमता है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इन पर 20-20 बेड अतिरिक्त बढ़ाए गए थे. हालांकि लहर बीतने के बाद उन बेड्स को हटा दिया गया था. एसीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर अब सभी सीएचसी पर बेड की क्षमता 100-100 कर दी जएगी. जिससे मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड की कमी ना हो.
जानें आपके इलाके में कितने मरीज हैं
इंदिरापुरम 32विजयनगर 18वसुंधरा 12लोनी 12मोदीनगर 09साहिबाबाद 08वैशाली 08मुरादनगर 07
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Corona, Ghaziabad case, Ghazipur newsFIRST PUBLISHED : May 06, 2022, 10:27 IST



Source link

You Missed

Speaker says trying to ensure Oppn in JPC on ‘tainted’ PM, ministers bill
Top StoriesNov 11, 2025

स्पीकर ने कहा, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के ‘गंदे’ बिल पर विपक्षी दलों को जेपीसी में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं

गुवाहाटी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि वह संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सभी राजनीतिक…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

अमरोहा समाचार: बूढ़ी मां की दिल की मर्जी, कैसे बताएं अब उनका बेटा नहीं रहा… दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक की मौत, पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक कुमार की मौत राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम…

Scroll to Top